हरदोई: अब प्रशासनिक पहल के बाद व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाएगा. उनकी सुरक्षा को लेकर भी प्रबंध किए जाएंगे. व्यापारियों की मांग पर शहर में सड़क हों या बिजली विभाग की समस्याएं या फिर इंडस्ट्रियल एरिया की समस्या व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर इंतजाम इन सभी के लिए खासतौर से प्रबंध किया जाएगा.
व्यापारियों को मिलेगी सुरक्षा -
व्यापारियों की समस्या को देखते हुए अब जिला प्रशासन नई पहल की शुरुआत करेगा. इसके तहत बिजली विभाग जगह-जगह कैंप लगाएगा और व्यापारियों की समस्याओं का ही नहीं बल्कि आम जनमानस की समस्याओं का भी निस्तारण करेगा.
व्यापारियों का कहना है कि शहर में चोरी की वारदातें हो रही हैं. व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया को लेकर भी जलभराव की समस्या है. शहर में तमाम सड़कें ऐसी हो चुकी हैं, जिनमें इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि लोगों वाहनों से निकलना या फिर पैदल चलना काफी मुश्किल है. व्यापारियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. बिजली विभाग संवेदनहीन बना हुआ है जो व्यापारियों और आम जनमानस की समस्याओं पर भी ध्यान नहीं दे रहा है. साथ ही बिल संशोधन को लेकर भी कोई अधिकारी जानकारी नहीं देता है.
व्यापारियों की मीटिंग कराने के निर्देश -
जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक के साथ व्यापारियों की मीटिंग कराने के निर्देश दिए. साथ ही गड्ढा युक्त सड़कों के स्टीमेट बनाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए. बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जगह-जगह बिल संशोधन को लेकर कैंप लगाएंगे, जिससे कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके. साथ ही साथ आम लोगों की भी जो समस्या है उनको भी इससे छुटकारा दिलाया जा सके.
उद्योग बंधु की बैठक व्यापारियों के साथ की गई थी. इस बैठक में व्यापारियों की पुलिस विभाग को लेकर इंडस्ट्रियल एरिया को लेकर शहर में गड्ढा युक्त सड़कों को लेकर और बिजली विभाग में बिल संशोधन को लेकर समस्याओं पर चर्चा हुई.
-पुलकित खरे , जिलाधिकारी हरदोई
इसे भी पढ़ें- हरदोईः डीएम की अनुमति के बाद ही अस्पताल के डॉक्टरों को मिलेगी छुट्टी