ETV Bharat / state

हरदोई: राजस्व टीम के सामने दबंगों ने छप्पर में लगाई आग, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 10:08 AM IST

यूपी के हरदोई में जमीन की पैमाइश करने गई राजस्व और पुलिस टीम के सामने ही दबंगों ने अपने छप्पर में आग लगा दी. राजस्व कर्मियों ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की. राजस्व कर्मियों की तहरीर पर दबंगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और आगजनी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

etv bharat
आगजनी.

हरदोई: जिले में जमीन की पैमाइश करने गई राजस्व और पुलिस टीम के सामने ही दबंगों ने अपने छप्पर में आग लगा दी. दरअसल, पट्टे की भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर रखा था, जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने राजस्व अधिकारियों से की थी. शिकायत के बाद जमीन की पैमाइश के लिए राजस्व टीम और इलाकाई पुलिस साथ गई थी. पीड़ित पक्ष जमीन पर काबिज न हो सके, इसलिए दबंगों ने खुद ही अपने छप्पर में आग लगा दी. राजस्व कर्मियों ने मामले की तहरीर स्थानीय पुलिस से की. राजस्व कर्मियों की तहरीर पर दबंगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और आगजनी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

राजस्व टीम के सामने दबंगों ने छप्पर में लगाई आग.

मामला कोतवाली बिलग्राम इलाके के अतर्छा बुजुर्ग गांव का है. गांव के रहने वाले गुड्डू को ग्राम प्रधान ने जमीन का पट्टा दिया था, लेकिन वह जमीन पर काबिज नहीं हो पा रहा था. लिहाजा उसने तहसील बिलग्राम पहुंचकर तहसीलदार से मामले की शिकायत की. इसी क्रम में कानूनगो राजेश कुमार, लेखपाल वीरेश कुमार, संदीप कुमार, उपनिरीक्षक संजय सिंह के साथ गुड्डू की पट्टे की जमीन की पैमाइश के लिए गए थे.

आरोप है कि पट्टे की भूमि पर जबरिया काबिज अमीन और शाकिर ने पीड़ित पक्ष को जमीन पर काबिज होने से रोकने के लिए विवादित भूमि पर रखे छप्पर में आग लगा दी. इसके बाद उन्होंने दूसरे पक्ष पर आग लगाने का आरोप लगाया. आग लगने की घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. सरकारी कार्य में रुकावट और आगजनी के इस मामले में राजस्व कर्मियों ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली बिलग्राम में की. राजस्व कर्मियों की शिकायत पर आरोपी अमीन और शाकिर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और आगजनी का मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है.

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र के अतर्छा बुजुर्ग गांव में पट्टे की जमीन पर दबंग काबिज थे. शिकायत पर राजस्व टीम पैमाइश के लिए गई थी. यहां पट्टे की भूमि पर पहले से काबिज दबंगों ने खुद ही अपने छप्पर में आग लगा दी और दूसरे पक्ष पर आग लगाने का आरोप लगाया. वहीं राजस्व कर्मियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. राजस्व कर्मियों की शिकायत पर अपने ही घर में आग लगाने वाले दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. टीम गठित कर उनकी तलाश की जा रही है.

हरदोई: जिले में जमीन की पैमाइश करने गई राजस्व और पुलिस टीम के सामने ही दबंगों ने अपने छप्पर में आग लगा दी. दरअसल, पट्टे की भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर रखा था, जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने राजस्व अधिकारियों से की थी. शिकायत के बाद जमीन की पैमाइश के लिए राजस्व टीम और इलाकाई पुलिस साथ गई थी. पीड़ित पक्ष जमीन पर काबिज न हो सके, इसलिए दबंगों ने खुद ही अपने छप्पर में आग लगा दी. राजस्व कर्मियों ने मामले की तहरीर स्थानीय पुलिस से की. राजस्व कर्मियों की तहरीर पर दबंगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और आगजनी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

राजस्व टीम के सामने दबंगों ने छप्पर में लगाई आग.

मामला कोतवाली बिलग्राम इलाके के अतर्छा बुजुर्ग गांव का है. गांव के रहने वाले गुड्डू को ग्राम प्रधान ने जमीन का पट्टा दिया था, लेकिन वह जमीन पर काबिज नहीं हो पा रहा था. लिहाजा उसने तहसील बिलग्राम पहुंचकर तहसीलदार से मामले की शिकायत की. इसी क्रम में कानूनगो राजेश कुमार, लेखपाल वीरेश कुमार, संदीप कुमार, उपनिरीक्षक संजय सिंह के साथ गुड्डू की पट्टे की जमीन की पैमाइश के लिए गए थे.

आरोप है कि पट्टे की भूमि पर जबरिया काबिज अमीन और शाकिर ने पीड़ित पक्ष को जमीन पर काबिज होने से रोकने के लिए विवादित भूमि पर रखे छप्पर में आग लगा दी. इसके बाद उन्होंने दूसरे पक्ष पर आग लगाने का आरोप लगाया. आग लगने की घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. सरकारी कार्य में रुकावट और आगजनी के इस मामले में राजस्व कर्मियों ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली बिलग्राम में की. राजस्व कर्मियों की शिकायत पर आरोपी अमीन और शाकिर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और आगजनी का मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है.

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र के अतर्छा बुजुर्ग गांव में पट्टे की जमीन पर दबंग काबिज थे. शिकायत पर राजस्व टीम पैमाइश के लिए गई थी. यहां पट्टे की भूमि पर पहले से काबिज दबंगों ने खुद ही अपने छप्पर में आग लगा दी और दूसरे पक्ष पर आग लगाने का आरोप लगाया. वहीं राजस्व कर्मियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. राजस्व कर्मियों की शिकायत पर अपने ही घर में आग लगाने वाले दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. टीम गठित कर उनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.