हरदोई: जिले के थाना अरवल में नदी के किनारे भैंस चराने गई एक बालिका की रामगंगा नदी में डूबकर मौत हो गई थी. बहन की मौत की खबर से उसके बड़े भाई ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस बालिका के शव की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक भाई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
बहन की मौत की खबर से भाई ने लगाई फांसी
- मामला जिले के थाना अरवल इलाके के गोनी पुरवा गांव का है.
- गोनी पुरवा गांव के रहने वाले जयवीर की पुत्री रोली अपनी चचेरी बहन के साथ भैंस चराने रामगंगा नदी के किनारे गई थी.
- रामगंगा नदी में फिसलने के कारण वह गहरे पानी में डूब गई.
- घटना की जानकारी पाकर घर के लोग उसकी तलाश कर रहे थे.
- इसी बीच बालिका के बड़े भाई अमित ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- बड़े भाई द्वारा फांसी लगाने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
- घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: 20 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय, एक घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
भैंस चराने गई एक बालिका की रामगंगा नदी में डूबकर मौत हो गई है. बहन की मौत के बाद उसके भाई ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस मामले में मृतक भाई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही बालिका के शव की रामगंगा नदी में तलाश की जा रही है.
-त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी हरदोई