हरदोईः जिले में 25 दिन पहले हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कब्र से निकलवाया. दरअसल, संदिग्ध हालत में नहर में कार गिरने के बाद आसमां का पति बाहर निकल आया था. जबकि आसमां का शव कछौना थाना इलाके में बरामद किया गया था. इस मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था.
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने इस मामले में शव का पोस्टमार्टम कराकर ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. शव दफन होने के बाद मृतका के परिजनों ने डीएम से दोबारा पोस्टमॉर्टम कराए जाने की गुहार लगाई थी. जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की असल वजह पता चल पाएगा.
दोबारा होगा पोस्टमार्टम
हरदोई जिले में थाना टडियावां इलाके के कस्बा गोपामऊ में दफन हो चुके आसमां के शव को कब्र से निकलवा कर जिलाधिकारी के आदेश पर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दरअसल, स्थानीय थाना क्षेत्र के अहिरोरी गांव के रहने तबरेज की कार संदिग्ध हालत में 8 जनवरी को अनियंत्रित होकर सीतापुर रोड पर सिकरोहरी गांव के पास शारदा नहर पुल से नीचे गिर गई थी. इस घटना के बाद तबरेज कार से बाहर निकल आया था. जबकि आसमां लापता हो गई थी. दो दिन बाद आसमा का शव कछौना थाना इलाके के गौहानी गांव के पास नहर से बरामद किया गया था.
परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप
इस मामले में आसमां के पिता नूरहसन ने बेटी की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप तबरेज और उसके ससुराल वालों पर लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था और परिजनों की तहरीर पर ससुराली जनों के खिलाफ दहेज की खातिर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया था. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका के चलते जिलाधिकारी से दोबारा पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई. जिस पर जिलाधिकारी ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है.