हरदोई: जिले में भाजपा नेता और एक सब-इंस्पेक्टर के बीच तू-तड़ाक का मामला सामने आया है. भाजपा नेता और सब-इंस्पेक्टर के बीच नोंकझोक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में भाजपा नेता संदीप सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से बनी है. अधिकारी कार्यकर्ताओं से जिस लहजे में बात करेगा, उसी लहजे में जवाब दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भाजपा नेता और एक सब-इंस्पेक्टर के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप सिंह और मल्लावां कोतवाली के सब इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह एक-दूसरे से तीखी नोकझोंक करते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच तू-तड़ाक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में शिक्षकों ने की की सराहना, कहा-ऐसा होना चाहिए बजट
इस पूरे मामले में भाजपा नेता संदीप सिंह ने बताया कि गंगा यात्रा के समय आरती के दौरान कोतवाली मल्लावां के इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह अपने चहेतों को भेज रहे थे. इसी दौरान मंडल अध्यक्ष जब अंदर जा रहे थे तो उन्होंने उन्हें रोक दिया. इसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई थी. उन्होंने कहा कि भाजपा आम कार्यकर्ताओं की मेहनत से बनी हुई सरकार है. ऐसे में अधिकारी जिस लहजे में कार्यकर्ता से बात करेगा, भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता भी उसी लहजे में उसको जवाब देगा.