ETV Bharat / state

गठबंधन पर जमकर बरसे नरेश अग्रवाल कहा, यह लड़ाई कौरवों और पांडवों की है

जिले के कस्बा माधौगंज में भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत के समर्थन में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा यह लड़ाई कौरव और पांडवों की है. महाभारत में भी कौरव लड़े थे गठबंधन वालों ने समझ लिया कि हमारी फौज कौरवों की फौज हो गई है.

बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने रैली को किया संबोधित.
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 12:59 PM IST

हरदोई: जिले के कस्बा माधौगंज में आयोजित जनसभा में भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत के समर्थन में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई कौरव और पांडव की लड़ाई है. महाभारत में भी कौरव लड़े थे पांडव लड़े थे. गठबंधन वालों ने समझ लिया कि हमारी फौज कौरव की फौज हो गई है.

बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने रैली को किया संबोधित.

जानिए रैली के दौरान बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने क्या कहा

  • भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्हें कौरव करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई कौरव और पांडवों की है.
  • महाभारत में भी कौरव लड़े थे गठबंधन वालों ने समझ लिया कि हमारी फौज कौरवों की फौज हो गई है.
  • उन्होंने कहा कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके 300 पाकिस्तानी को मारा विपक्ष पूछने लगा हमको लाशें गिनाओ, तो हमने कहा कि जितने मुलायम सिंह तुमने अयोध्या में मरवा दिए थे उनके भी नाम बता दो.
  • उन्होंने कहा अयोध्या में कारसेवकों को सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि वह राम मंदिर बनाना चाहते थे.
  • उन्होंने सब जातियों को जोड़ लिया जैसे जातियों उनकी गुलाम हो अब हाथी साइकिल पर बैठ गया हम समझ ही नहीं पा रहे कि हाथी चलेगा या साइकिल.
  • दोनों एक दूसरे पर दांव खेल रही हैं सपा चाहती है बसपा के प्रत्याशी हार जाएं और बसपा बड़ी पार्टी बन जाए. मायावती सोचती हैं कि इस बार मुलायम सिंह से बदला ले लिया जाए.

हरदोई: जिले के कस्बा माधौगंज में आयोजित जनसभा में भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत के समर्थन में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई कौरव और पांडव की लड़ाई है. महाभारत में भी कौरव लड़े थे पांडव लड़े थे. गठबंधन वालों ने समझ लिया कि हमारी फौज कौरव की फौज हो गई है.

बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने रैली को किया संबोधित.

जानिए रैली के दौरान बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने क्या कहा

  • भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्हें कौरव करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई कौरव और पांडवों की है.
  • महाभारत में भी कौरव लड़े थे गठबंधन वालों ने समझ लिया कि हमारी फौज कौरवों की फौज हो गई है.
  • उन्होंने कहा कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके 300 पाकिस्तानी को मारा विपक्ष पूछने लगा हमको लाशें गिनाओ, तो हमने कहा कि जितने मुलायम सिंह तुमने अयोध्या में मरवा दिए थे उनके भी नाम बता दो.
  • उन्होंने कहा अयोध्या में कारसेवकों को सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि वह राम मंदिर बनाना चाहते थे.
  • उन्होंने सब जातियों को जोड़ लिया जैसे जातियों उनकी गुलाम हो अब हाथी साइकिल पर बैठ गया हम समझ ही नहीं पा रहे कि हाथी चलेगा या साइकिल.
  • दोनों एक दूसरे पर दांव खेल रही हैं सपा चाहती है बसपा के प्रत्याशी हार जाएं और बसपा बड़ी पार्टी बन जाए. मायावती सोचती हैं कि इस बार मुलायम सिंह से बदला ले लिया जाए.
Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

स्लग--सपा बसपा कांग्रेस पर जमकर बरसे नरेश

एंकर-- भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्हें कौरव करार दिया है उन्होंने कहा कि यह लड़ाई कौरव पांडव की लड़ाई है महाभारत में भी गौरव लड़े थे गठबंधन वालों ने समझ लिया कि हमारी फौज का कौरव की फौज हो गई है साथ ही उन्होंने कहा कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके 300 पाकिस्तानी को मारा विपक्ष पूछने लगा हमको लाशें गिनाओ तो हमने कहा कि जितने मुलायम सिंह तुमने अयोध्या में मरवा दिए थे उनके भी नाम बता दो अयोध्या में कारसेवकों को सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि वह राम मंदिर बनाना चाहते थे।


Body:vo-हरदोई जिले के कस्बा माधौगंज में आयोजित जनसभा में भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि यह लड़ाई कौरव और पांडव की लड़ाई है महाभारत में भी कौरव लड़े थे पांडव लड़े थे गठबंधन वालों ने समझ लिया कि हमारी फौज कौरव की फौज हो गई है उन्होंने सब जातियों को जोड़ लिया जैसे जातियों उनकी गुलाम हो अब हाथी साइकिल पर बैठ गया हम समझ ही नहीं पा रहे कि हाथी चलेगा या साइकिल दोनों एक दूसरे पर वार कर रहे हैं सपा चाहती है बसपा के प्रत्याशी हार जाएं और बड़ी पार्टी बन जाए मायावती सोचती हैं कि इस से बदला ले लो मुलायम सिंह का दोनों एक दूसरे को दांव दे रहे हैं मैंने कहा कि समाजवादी पार्टी वालों ने हमें धोखा दिया इस मारे मैं गठबंधन तोड़ती हूं मैं चली जाऊंगी कहां जाएगी तुमको मालूम है।


Conclusion:voc--नरेश अग्रवाल ने कहा कि मैं विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि देश को बताएं जिस पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी शरण लिए हुए हैं वहां हमको सर्जिकल स्ट्राइक करनी पड़ रही है जहां हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर के 300 पाकिस्तानियों को मारा विपक्ष हमसे पूछे लगा कि 300 हमको गिनाओ तो हमने कहा कि अयोध्या में जितने तुमने मारे थे इतने हमको भी गिनाओ मुलायम सिंह अयोध्या में कारसेवकों को इसलिए मार दिया गया क्योंकि वह राम मंदिर बनाना चाहते थे हिंदुस्तान में राम मंदिर ही तो बनेगा बाबरी मस्जिद तो नहीं बनेगी बनेगा तो राम मंदिर भगवान राम हम लोगों के कण-कण में मरते वक्त भी राम पैदा होते भी राम।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.