हरदोई: एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने सोमवार को भाजपा नेता नरेश अग्रवाल हरदोई पहुंचे. चुनावी सभा में उन्होंने लोगों को पुलिस का डर दिखाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मदद के लिए जाएंगे, तो वह कहेगा कि तीन साल के बाद दारोगा को देख लेंगे. तब तक फिट कर दिए जाएंगे. उन्होंने खुलकर मंच से दारू बांटने की बात कही और कहा कि एक ही एमपी अंशुल वर्मा ने उनके खिलाफ लेटर लिखा, जो अब राजनीति में समाप्त हो चुके हैं.
- हरदोई के विकासखंड टोडरपुर के मछला गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने चुनावी सभा में लोगों को पुलिस का डर दिखाया.
- उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि तीन साल अभी भाजपा की सरकार है. कहा कि चलती गाड़ी में बैठना चाहिए. अगर दारोगा पकड़ लिए गए और आप मदद मांगने के लिए विपक्ष के पास गए तो वह कहेंगे तीन साल रुको.
एमपी अंशुल वर्मा ने उनके खिलाफ लेटर लिखा था, जो अब राजनीति में समाप्त हो चुके हैं. कहा कि उन्होंने दारू बांटी, कोई जहर नहीं बांटा. एक भी दारू बनाने वाले को पकड़ने नहीं देता हूं, क्योंकि उनका यह कुटीर उद्योग है.
-नरेश अग्रवाल, भाजपा नेता