हरदोई: कश्मीर से धारा 370 और 35a हटने के बाद रविवार को भाजपा सांसदों का अभिनंदन समारोह आयोजन किया. साथ ही इस अभिनंदन समारोह के जरिए नगर निकाय और सभी विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख को अपने सदन में प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को अभिनंदन पत्र भेजने का प्रस्ताव भी पारित हुआ.
अभिनंदन समारोह के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा-
- इस कार्यक्रम के माध्यम से हमने अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया है.
- लोकसभा और विधानसभा में प्रधानमंत्री जी द्वारा और गृहमंत्री मंत्री अमित शाह के द्वारा धारा 370 और 35A हटाने का काम किया गया.
- कश्मीर से आतंकवाद खत्म होगा और पुनः कश्मीर भारत का सिरमौर बनेगा.
- हम अपनी सरकार, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और जिले के दोनों सांसदों का अभिनंदन करने के लिए जिले के कार्यकर्ता अभिनंदन कार्यक्रम में उपस्थित हुए.
- कार्यक्रम के माध्यम से मोदी जी और शाह जी, दोनों सांसदों का अभिनंदन किया गया और दोनों का धन्यवाद भी किया गया.
- सभी नगर निकाय अपने-अपने सदन से प्रस्ताव पारित कराकर पीएम और गृहमंत्री का अभिनंदन पत्र प्रदेश अध्यक्ष के पास भेजे जाने का निर्णय लिया गया.
- हमारे सभी मंडलों पर पीएम, सीएम योगी और सांसदों के अभिनंदन प्रस्ताव के कार्यक्रम होंगे और उत्सव के रूप में कार्यक्रम मनाया जाएगा.