ETV Bharat / state

हरदोई: सिपाही और बैंक कर्मी निकले कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 8:33 PM IST

यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. हरदोई जिले में एक पुलिसकर्मी और बैंक के कैशियर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

covid-19 in hardoi
पुलिस कर्मी मिला कोरोना संक्रमित

हरदोई: जिले में एक पुलिसकर्मी और बैंक कैशियर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस विभाग और बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया है. डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी और बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद बैंक को बंद करा दिया गया है और सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है.

पुलिस कर्मियों का लिया जा रहा सैम्पल
पुलिस कर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद थाना मझिला में पुलिसकर्मियों के सैंपल लेने के साथ ही थाना परिसर को बंद कर दिया गया है. थाना परिसर में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. पुलिस का काम प्रभावित न हो और जनता को समस्या न हो, इसके लिए थाने से कुछ दूर पर एक वैकल्पिक थाना बनाया गया है. यहां पर लोगों की शिकायतें सुनी जाएंगी और उनका निस्तारण किया जाएगा. थाना मझिला में थानाध्यक्ष समेत 50 पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया जा रहा है.

कैशियर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा में कैशियर के पद पर कार्यरत 34 वर्षीय युवक में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है. इसके चलते बैंक ऑफ बड़ौदा को बंद करा दिया गया है और वहां सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. साथ ही करीब 30 बैंक कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग बैंक कर्मी और पुलिसकर्मियों के सैंपल लेने में जुटा है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि एक बैंक कर्मी और एक डायल 112 में तैनात आरक्षी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही बैंक को बंद कराकर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है और थाना परिसर को भी बंद करा दिया गया है. पुलिस का काम प्रभावित न हो, इसके लिए थाने से कुछ दूर पर ही वैकल्पिक थाना बनाया गया है. वहीं सभी बैंक कर्मियों और थाने में तैनात पुलिस कर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया जा रहा है और इन दोनों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है.

हरदोई: जिले में एक पुलिसकर्मी और बैंक कैशियर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस विभाग और बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया है. डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी और बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद बैंक को बंद करा दिया गया है और सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है.

पुलिस कर्मियों का लिया जा रहा सैम्पल
पुलिस कर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद थाना मझिला में पुलिसकर्मियों के सैंपल लेने के साथ ही थाना परिसर को बंद कर दिया गया है. थाना परिसर में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. पुलिस का काम प्रभावित न हो और जनता को समस्या न हो, इसके लिए थाने से कुछ दूर पर एक वैकल्पिक थाना बनाया गया है. यहां पर लोगों की शिकायतें सुनी जाएंगी और उनका निस्तारण किया जाएगा. थाना मझिला में थानाध्यक्ष समेत 50 पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया जा रहा है.

कैशियर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा में कैशियर के पद पर कार्यरत 34 वर्षीय युवक में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है. इसके चलते बैंक ऑफ बड़ौदा को बंद करा दिया गया है और वहां सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. साथ ही करीब 30 बैंक कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग बैंक कर्मी और पुलिसकर्मियों के सैंपल लेने में जुटा है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि एक बैंक कर्मी और एक डायल 112 में तैनात आरक्षी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही बैंक को बंद कराकर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है और थाना परिसर को भी बंद करा दिया गया है. पुलिस का काम प्रभावित न हो, इसके लिए थाने से कुछ दूर पर ही वैकल्पिक थाना बनाया गया है. वहीं सभी बैंक कर्मियों और थाने में तैनात पुलिस कर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया जा रहा है और इन दोनों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.