ETV Bharat / state

हरदोई: दलदल में बाबा साहब की प्रतिमा का पार्क, दो दशक से जीर्णोद्धार का इंतजार - br ambedkar park in hardoi

यूपी के हरदोई में पिछले दो दशकों से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का एक पार्क बदहाली का शिकार है. आलम यह है कि पार्क के आस-पास पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. लिहाजा पूरे साल भर पार्क में पानी भरा रहता है.

etv bharat
पार्क.
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:04 PM IST

हरदोई: तमाम राजनैतिक दल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का खुद को हितैषी बताते हैं. वहीं पिछले दो दशक से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का एक पार्क बदहाली का शिकार है. आलम यह है कि पार्क के आस-पास पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. लिहाजा पूरे साल भर पार्क में पानी भरा रहता है. इसी पानी से होकर बाबा साहब की प्रतिमा तक सभी को पहुंचना पड़ता है.

बाबा साहब की प्रतिमा का पार्क को जीर्णोद्धार का इंतजार.

जिले में शहर से सटा हुआ यह अंबेडकर पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. दरअसल 1992 में इस दलित बस्ती में पार्क का निर्माण कराया गया था. बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कराई गई थी. कुछ वर्षों तक तो यहां पर साफ-सफाई रही और सब कुछ ठीक-ठाक रहा. वहीं पिछले दो दशक से यह पार्क बदहाली की हालत में तब्दील हो गया. पिछले दो दशक का आलम यह है पूरे पार्क में लबालब पानी भरा रहता है, जिसके चलते पार्क में दलदल की स्थिति बन गई है. ऐसे में चाहे अंबेडकर जयंती हो या फिर कोई और कार्यक्रम, पार्क के आस-पास रहने वाले दलित बस्ती के लोगों को अंबेडकर प्रतिमा तक पहुंचने के लिए दलदल से होकर गुजरना पड़ता है. दलित बस्ती के लोगों की माने तो जब पार्क बदहाल स्थिति में नहीं था, तब छोटे-मोटे दलित बस्ती के रहने वाले लोगों के कार्यक्रम भी इसी पार्क में होते थे, जिससे लोगों को काफी सहूलियत थी.

स्थानीय लोगों की कोशिशें जारीं

गंदगी और दलदल की असल वजह यहां पर पानी के निकास की कोई व्यवस्था न होना है. स्थानीय लोग बताते हैं कि पार्क और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को बदहाली और दलदल से मुक्त कराने के लिए कई बार प्रदर्शन किया गया. इस बात से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. लिहाजा दो दशक का लंबा इंतजार आज भी बरकरार है. बाबा साहब की प्रतिमा को बदहाली से मुक्त कराने की स्थानीय लोगों की कोशिशें जारी हैं.

सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि पार्क में गंदगी और बदहाली का मामला विनियमित क्षेत्र का है. इसलिए विनियमित क्षेत्र के अधिकारी एसडीएम सदर को निर्देशित कर दिया गया है. जल्द ही विनियमित क्षेत्र की समस्या का निराकरण कराया जाएगा.

हरदोई: तमाम राजनैतिक दल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का खुद को हितैषी बताते हैं. वहीं पिछले दो दशक से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का एक पार्क बदहाली का शिकार है. आलम यह है कि पार्क के आस-पास पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. लिहाजा पूरे साल भर पार्क में पानी भरा रहता है. इसी पानी से होकर बाबा साहब की प्रतिमा तक सभी को पहुंचना पड़ता है.

बाबा साहब की प्रतिमा का पार्क को जीर्णोद्धार का इंतजार.

जिले में शहर से सटा हुआ यह अंबेडकर पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. दरअसल 1992 में इस दलित बस्ती में पार्क का निर्माण कराया गया था. बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कराई गई थी. कुछ वर्षों तक तो यहां पर साफ-सफाई रही और सब कुछ ठीक-ठाक रहा. वहीं पिछले दो दशक से यह पार्क बदहाली की हालत में तब्दील हो गया. पिछले दो दशक का आलम यह है पूरे पार्क में लबालब पानी भरा रहता है, जिसके चलते पार्क में दलदल की स्थिति बन गई है. ऐसे में चाहे अंबेडकर जयंती हो या फिर कोई और कार्यक्रम, पार्क के आस-पास रहने वाले दलित बस्ती के लोगों को अंबेडकर प्रतिमा तक पहुंचने के लिए दलदल से होकर गुजरना पड़ता है. दलित बस्ती के लोगों की माने तो जब पार्क बदहाल स्थिति में नहीं था, तब छोटे-मोटे दलित बस्ती के रहने वाले लोगों के कार्यक्रम भी इसी पार्क में होते थे, जिससे लोगों को काफी सहूलियत थी.

स्थानीय लोगों की कोशिशें जारीं

गंदगी और दलदल की असल वजह यहां पर पानी के निकास की कोई व्यवस्था न होना है. स्थानीय लोग बताते हैं कि पार्क और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को बदहाली और दलदल से मुक्त कराने के लिए कई बार प्रदर्शन किया गया. इस बात से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. लिहाजा दो दशक का लंबा इंतजार आज भी बरकरार है. बाबा साहब की प्रतिमा को बदहाली से मुक्त कराने की स्थानीय लोगों की कोशिशें जारी हैं.

सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि पार्क में गंदगी और बदहाली का मामला विनियमित क्षेत्र का है. इसलिए विनियमित क्षेत्र के अधिकारी एसडीएम सदर को निर्देशित कर दिया गया है. जल्द ही विनियमित क्षेत्र की समस्या का निराकरण कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.