ETV Bharat / state

हरदोई: जिला अस्पताल में अब कान के मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

यूपी के हरदोई में जिला अस्पताल में साउंड प्रूफ ऑडियोमेट्रिक कक्ष बनाया गया है. इसके बनने से कान के मरीजों को अब जिले के बाहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा.

etv bharat
जिला अस्पताल हरदोई
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 4:10 AM IST

हरदोई : जिले में अभी तक कान की बीमारियों से ग्रसित मरीजों को जनपद स्तर पर इलाज नहीं मिल पा रहा था. यहां जिला अस्पताल में ईएनटी सर्जन तो मौजूद थे, लेकिन वो उपकरण नहीं जिससे कि मरीजों की समस्याओं का निदान किया जा सके. अब जिला अस्पताल में एक साउंड प्रूफ ऑडियोमेट्रिक कक्ष बना कर तैयार कर दिया गया है. ये कक्ष लाखों के अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है. इसके शुरू होते ही यहां कान के मरीजों को बाहर जाना नहीं पड़ रहा है.

जिला अस्पताल में बनाया गया ऑडियोमेट्रिक कक्ष.

कान के मरीज को मिली सुविधाएं

  • जिला अस्पताल में रोजाना करीब 3 से 4 हजार मरीज ओपीडी में आते हैं, जिनमें से सैकड़ों मरीज कान की बीमारियों से ग्रसित होते हैं.
  • जिला अस्पताल में अभी तक ऑडियोमेट्रिक कक्ष व ईएनटी ओपीडी ना होने से इन मरीजों को इलाज न मिल पाने से निराश होकर घर लौटना पड़ता है.
  • एक माह से जिला अस्पताल में ईएनटी ओपीडी व ऑडियोमेट्रिक कक्ष का संचालन बखूबी से किया जा रहा है.
  • एक माह में 2 सौ से अधिक बीमारियों के मरीजों का इलाज हुआ है.

डॉ. अंकित रॉय ने दी जानकारी
ऑडियोमेट्रिक कक्ष के ऑडिओलोजोस्ट डॉ. अंकित रॉय ने बताया कि इस कक्ष के बनने व ईएनटी ओपीडी संचालित होने के बाद से जिले के लोगों को काफी सहूलियत मिल पा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि अभी कुछ एक मशीनों के अभाव के चलते अभी गंभीर जांचों के लिए लोगों को लखनऊ जाना पड़ रहा है. लेकिन बहुत जल्द ही उन एक या दो मशीनों के आ जाने के बाद जिले में मौजूद कान के रोगियों को पूर्ण रूप से हरदोई में इलाज मुहैया कराया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें - हमीरपुर: डायलिसिस यूनिट की हुई शुरुआत, मरीजों को अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर

हरदोई : जिले में अभी तक कान की बीमारियों से ग्रसित मरीजों को जनपद स्तर पर इलाज नहीं मिल पा रहा था. यहां जिला अस्पताल में ईएनटी सर्जन तो मौजूद थे, लेकिन वो उपकरण नहीं जिससे कि मरीजों की समस्याओं का निदान किया जा सके. अब जिला अस्पताल में एक साउंड प्रूफ ऑडियोमेट्रिक कक्ष बना कर तैयार कर दिया गया है. ये कक्ष लाखों के अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है. इसके शुरू होते ही यहां कान के मरीजों को बाहर जाना नहीं पड़ रहा है.

जिला अस्पताल में बनाया गया ऑडियोमेट्रिक कक्ष.

कान के मरीज को मिली सुविधाएं

  • जिला अस्पताल में रोजाना करीब 3 से 4 हजार मरीज ओपीडी में आते हैं, जिनमें से सैकड़ों मरीज कान की बीमारियों से ग्रसित होते हैं.
  • जिला अस्पताल में अभी तक ऑडियोमेट्रिक कक्ष व ईएनटी ओपीडी ना होने से इन मरीजों को इलाज न मिल पाने से निराश होकर घर लौटना पड़ता है.
  • एक माह से जिला अस्पताल में ईएनटी ओपीडी व ऑडियोमेट्रिक कक्ष का संचालन बखूबी से किया जा रहा है.
  • एक माह में 2 सौ से अधिक बीमारियों के मरीजों का इलाज हुआ है.

डॉ. अंकित रॉय ने दी जानकारी
ऑडियोमेट्रिक कक्ष के ऑडिओलोजोस्ट डॉ. अंकित रॉय ने बताया कि इस कक्ष के बनने व ईएनटी ओपीडी संचालित होने के बाद से जिले के लोगों को काफी सहूलियत मिल पा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि अभी कुछ एक मशीनों के अभाव के चलते अभी गंभीर जांचों के लिए लोगों को लखनऊ जाना पड़ रहा है. लेकिन बहुत जल्द ही उन एक या दो मशीनों के आ जाने के बाद जिले में मौजूद कान के रोगियों को पूर्ण रूप से हरदोई में इलाज मुहैया कराया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें - हमीरपुर: डायलिसिस यूनिट की हुई शुरुआत, मरीजों को अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--हरदोई जिले में अभी यक कान की बीमारियों से ग्रसित मरीजों को जनपद स्तर पर इलाज नहीं मिल पा रहा था।यहां जिला अस्पताल में ईएनटी सर्जन तो मौजूद थे लेकिन वो उपकरण नहीं जिससे कि मरीजों की समस्याओं का निदान किया जा सके।वहीं कान की बीमारियों को दूर करने के लिए ऑडियोलॉजिस्ट भी यहां नहीं मौजूद थे।तो अब हालही में हरदोई जिला अस्पताल में एक साउंड प्रूफ रूम यानी कि ऑडिओमेट्रिक कक्ष को बना कर तैयार कर दिया गया है।ये कक्ष लाखों के अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है।तो पिछले एक माह में इसके शुरू होते ही यहां करीब 2 सौ से अधिक कान के मरीजों को सहूलियत प्रदान की जा चुकी है।जिससे कि मरीजों को लखनऊ व अन्य जनपदों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।


Body:वीओ--1--हरदोई जिला अस्पताल में रोजाना करीब 3 से 4 हज़ार मरीज ओपीडी में आते हैं।जिनमें से सैकड़ों मरीज कान की बीमारियों से ग्रसित होते हैं।लेकिन जिला अस्पताल में अभी तक ऑडियोमेट्रिक कक्ष व ईएनटी ओपीडी ना होने से इन मरीजों को इलाज न मिल पाने से निराश होकर घर लौट जाना पड़ता था।ऐसे में आर्थिक रूप से मजोबूत लोग तो गैर जनपदों में जाकर इलाज करवा लेते थे, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को इलाज के अभाव में ही जीवन व्यतीत करना पड़ रहा था।तो अब एक माह से जिला अस्पताल में ईएनटी ओपीडी व ऑडिओमेट्रिक कक्ष का संचालन बखूबी से किया जा रहा है।विगत लंबे समय से इसको बनवाये जाने की कवायद में जिले का स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ था, तो अब जाकर जिम्मेदारों को सफलता मिल पाई है।एक माह में 2 सौ से अधिक कान की विभिन्न प्रकार की बीमारियों के मरीज़ों का उत्थान इस ओपीडी व ऑडिओमेट्रिक कक्ष में मौजूद उपकरणों की सहायता से निशुल्क इलाज मुहैया करवा कर किया जा चुका है।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--ऑडिओमेट्रिक कक्ष के ऑडिओलोजोस्ट डॉ अंकित रॉय ने जानकारी दी कि इस कक्ष के बनने व ईएनटी ओपीडी संचालित होने के बाद से जिले के लोगों को काफी सहूलियत मिल पा रही है।वहीं उन्होंने बताया कि अभी कुछ एक मशीनों के अभाव के चलते अभी गंभीर जांचों के लिए लोगों को लखनऊ जाना पड़ रहा है।लेकिन बहुत जल्द ही उन एक या दो मशीनों के आ जाने के बाद जिले में मौजूद कान के रोगियों को पूर्ण रूप से हरदोई में इलाज मुहैया कराया जा सकेगा।वहीं उन्होंने यहां मिलने वाली सभी सुविधाओं से विधिवत रूप से अवगत कराया।कहा कि छोटे व गंभीर कान के रोगियों को जिनमें कम सुनने वाले, कान से पानी आना या सर्जिकल केसों को फिलहाल यहां देखा जा रहा है व ऐसे रोगियों को इलाज भी मुहैया कराया जा फ है।सुनिए उन्हीं की जुबानी।

बाईट--डॉ अंकित रॉय--ऑडियोलॉजिस्ट

पीटूसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.