हरदोई: जिले में करीब 477 नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अब विद्यालयों के आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आरआर इंटर कॉलेज में प्रेरणा एप के माध्यम से प्रथम चरण के तहत 85 शिक्षकों को उनके विद्यालय आवंटित किए गए. वहींं, आवंटन की प्रक्रिया से सभी शिक्षक संतुष्ट नजर आये और इस दौरान शांति व्यवस्था भी बरकार रही.
खास बात ये रही कि काउंसलिंग मुख्यालय की देख रेख में हुई और पारदर्शिता भी बरकरार रही, जहां शिक्षकों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि नौकरी मिलने से उन्हें बहुत ही खुशी है.
बीएसए हेमंत राव ने बताया कि ये विद्यालय काउंसलिंग का प्रथम चरण है. मुख्यालय के निर्देशन में पहले महिला विकलांगों की काउंसलिंग हुई और फिर पुरुष विकलांग शिक्षकों की काउंसलिंग की गई.
प्रथम चरण में कुल 85 लोगों को अलॉटमेंट लेटर मौके पर ही उपलब्ध कराए गए. 85 में से एक पुरुष विकलांग शिक्षक अनुपस्थित भी रहा, जिससे 84 लोगों की ही काउंसलिंग ही हो सकी.
प्रदेश में बने सॉफ्टवेयर से मिली राहत
काउंसलिंग प्रक्रिया के मद्देनजर एक सॉफ्टवेयर शिक्षा विभाग बनाया गया है, जिसमें ऑनलाइन काउंसलिंग हुई और शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों को भी इससे काफी राहत मिली. बता दें कि, काउंसलिंग परिसर में दो बड़ी स्क्रीन लगाई गई, जिसमें ब्लॉक वार विद्यालयों की सूची शामिल थी.
इसे भी पढ़ें- हरदोईः तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने की रासुका के तहत कार्रवाई