हरदोई: विभागीय जिम्मेदारों के ऊपर काम का दबाव होने से वे बिजली चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं. लोग धड़ल्ले से बिजली चोरी कर विभाग को लाखों रुपये का चूना लगाने का काम कर रहे हैं. इसे रोकने के लिए जिले के बावन ब्लॉक के पावर हाउस में करीब दो वर्षों पूर्व शासन के आदेशों पर एक बिजली थाना बनाया जाना सुनिश्चित हुए था, जिससे कि यहां पुलिसकर्मियों की तैनाती कर बिजली चोरी जैसी समस्याओं का निराकरण किया जा सके. दो साल बाद यहां भवन तो बनकर तैयार हो गया है, लेकिन थाने के भवन में आज भी ताला लटक रहा है. जिले में बिजली चोरी का सिलसिला पुराने तरीके से ही चल रहा है. इसके कारण विभाग के राजस्व को लाखों रुपये का चूना उपभोगताओं द्वारा लगाया जा रहा है. वहीं जिम्मेदारों ने जल्द ही इस थाने को पूर्ण रूप से शुरू किए जाने का दावा किया है.
दो वर्ष बाद भी नहीं शुरू हो सका बिजली थाने का संचालन
हरदोई जिले के बावन ब्लॉक में मौजूद पावर हाउस में एक बिजली थाने का निर्माण शासनादेश पर कराया गया था. लाखों रुपये की कीमत से तैयार किये गए इस थाने में दो वर्ष बीत जाने के बाद भी ताला लटका रहा है. ये भवन महज शोपीस बन कर रह गया है. जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते इसे आज भी शुरू नहीं किया जा सका.
इस थाने का काम भी आम पुलिस थानों की तर्ज पर ही हो तय किया गया था. बिजली थाने में एक इंस्पेक्टर, दारोगा और सिपाहियों की तैनाती होनी थी. जिससे जिले में लगातार बढ़ रही बिजली चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके, लेकिन विभागीय उदासीनता और लापरवाही के चलते इस थाने को आज तक शुरू नहीं कराया जा सका है.
क्या बोले जिम्मेदार
इसे लेकर जब हरदोई मंडल के अधीक्षण अभियंता एनके मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते थाने को शुरू नहीं कराया जा सका. आगामी एक जुलाई तक इस थाने को शुरू कर दिया जाएगा.