ETV Bharat / state

रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार - रिश्वत

यूपी के हरदोई जिले में लखनऊ से आई एंटी करप्शन की टीम ने एक ग्राम विकास अधिकारी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी ने गांव में प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त दिलाने के एवज में लाभार्थी से 20 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की थी. रिश्वत मांगने के इस प्रकरण की शिकायत लाभार्थी ने एंटी करप्शन विभाग में की थी.

रिश्वत लेत ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार.
रिश्वत लेत ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 12:49 AM IST

हरदोईः जिले के कछौना थाना इलाके के कछौना कस्बे के चौराहे पर एक ग्राम विकास अधिकारी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी पीएम आवास योजना के तहत आने वाली दूसरी किस्त के लिए रिपोर्ट लगाने के बदले रिश्वत मांग रहा था.

ग्राम विकास अधिकारी ने ली रिश्वत.

प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी ने की थी शिकायत

एंटी करप्शन टीम से सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के फरेन्दा गांव निवासी सूबेदार ने शिकायत की थी. शिकायत में कहा था कि विकास खण्ड कोथावां में तैनात ग्राम विकास अधिकारी कामता प्रसाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली दूसरी किस्त में रिपोर्ट लगाने के लिए रुपये मांग रहे हैं. आरोप है कि पीड़ित की पत्नी जैतून के नाम से आवास आया था. इसकी पहली किस्त 40 हजार आई थी. दूसरी किस्त 70 हजार की तब आनी थी, जब अधिकारी रिपोर्ट लगाता, लेकिन अधिकारी पहले 5 हजार और किस्त आने के बाद 15 हजार की लगातार मांग कर रहा था.

लखनऊ से आई टीम ने किया गिरफ्तार

इसकी शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन विभाग लखनऊ से की थी. इसके बाद रंगे हाथों ग्राम पंचायत अधिकारी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया. ग्राम विकास अधिकारी ने रिश्वत लेने के लिए पीड़ित को बुलाया. रंगे हाथों रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली कछौना में आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.

एंटी करप्शन टीम के लीडर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि विकासखंड कछौना के फरेंदा गांव के रहने वाले सूबेदार ने शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है. इसमें 5 हजार पहले और 15 हजार किस्त आने के बाद दिए जाने की मांग की गयी. शिकायत के आधार पर टीम गठित की गई. ग्राम विकास अधिकारी ने पीड़ित को रिश्वत लेने के लिए बुलाया. मौके पर एंटी करप्शन टीम द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें- चुनाव लड़ने के लिए नहीं थे पैसे, खुद के अपहरण की रची साजिश

हरदोईः जिले के कछौना थाना इलाके के कछौना कस्बे के चौराहे पर एक ग्राम विकास अधिकारी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी पीएम आवास योजना के तहत आने वाली दूसरी किस्त के लिए रिपोर्ट लगाने के बदले रिश्वत मांग रहा था.

ग्राम विकास अधिकारी ने ली रिश्वत.

प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी ने की थी शिकायत

एंटी करप्शन टीम से सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के फरेन्दा गांव निवासी सूबेदार ने शिकायत की थी. शिकायत में कहा था कि विकास खण्ड कोथावां में तैनात ग्राम विकास अधिकारी कामता प्रसाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली दूसरी किस्त में रिपोर्ट लगाने के लिए रुपये मांग रहे हैं. आरोप है कि पीड़ित की पत्नी जैतून के नाम से आवास आया था. इसकी पहली किस्त 40 हजार आई थी. दूसरी किस्त 70 हजार की तब आनी थी, जब अधिकारी रिपोर्ट लगाता, लेकिन अधिकारी पहले 5 हजार और किस्त आने के बाद 15 हजार की लगातार मांग कर रहा था.

लखनऊ से आई टीम ने किया गिरफ्तार

इसकी शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन विभाग लखनऊ से की थी. इसके बाद रंगे हाथों ग्राम पंचायत अधिकारी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया. ग्राम विकास अधिकारी ने रिश्वत लेने के लिए पीड़ित को बुलाया. रंगे हाथों रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली कछौना में आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.

एंटी करप्शन टीम के लीडर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि विकासखंड कछौना के फरेंदा गांव के रहने वाले सूबेदार ने शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है. इसमें 5 हजार पहले और 15 हजार किस्त आने के बाद दिए जाने की मांग की गयी. शिकायत के आधार पर टीम गठित की गई. ग्राम विकास अधिकारी ने पीड़ित को रिश्वत लेने के लिए बुलाया. मौके पर एंटी करप्शन टीम द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें- चुनाव लड़ने के लिए नहीं थे पैसे, खुद के अपहरण की रची साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.