ETV Bharat / state

एंटी करप्शन टीम ने प्रधानाचार्य को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार - हमीरपुर क्राइम न्यूज

एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए बीएनवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को किया गिरफ्तार. यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के सहयोग से पकड़ा गया रिश्वतखोर प्रधानाचार्य.

एंटी करप्शन टीम ने प्रधानाचार्य को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
एंटी करप्शन टीम ने प्रधानाचार्य को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 6:51 PM IST

हमीरपुर : जिले के राठ कस्बे में स्थित बीएनवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. कॉलेज के ही एक प्रवक्ता की ओर वेतन वृद्धि लगाए जाने के एवज में प्रधानाचार्य द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन से की गई. जिले में काम कर रहे यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के सहयोग से इस वर्ष पकड़ा गया यह भ्रष्टाचार का पांचवां मामला है.

यूटा के प्रदेश संयुक्त महामंत्री रमाकांत शुक्ला ने बताया कि बीएनवी इंटर कॉलेज राठ के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता सुघर सिंह की जुलाई 2021 में वेतन वृद्धि लगनी थी. जो वहां के प्रधानाचार्य नरेशचंद्र द्वारा जान-बूझकर नहीं लगाई गई.

वहीं इसके एवज में उनके द्वारा प्रवक्ता से 15 हजार रुपये की मांग की गई. बताया जाता है कि सुघर सिंह द्वारा उन्हें इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद उन्होंने पीड़ित प्रवक्ता को एंटी करप्शन मुख्यालय लखनऊ भेज शिकायत दर्ज कराई. मंगलवार दोपहर कॉलेज पहुंची नौ सदस्यीय टीम ने प्रधानाचार्य को रिश्वत के 15 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.

एंटी करप्शन की टीम प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर राठ कोतवाली लेकर पहुंची. इससे पूर्व टीम कॉलेज के प्रधान लिपिक विनय महान को भी पूछताछ के लिए साथ ले गई.

एंटी करप्शन टीम के प्रभारी प्रवीण सान्याल ने बताया कि सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है. यहां से आरोपी प्रधानाचार्य को लखनऊ ले जाया जाएगा, जबकि लिपिक को छोड़ दिया जाएगा.

इसे पढ़ें- सपा के ABCD का मतलब अपराध, भाई-भतीजावाद, करप्‍शन और दंगा : अमित शाह

हमीरपुर : जिले के राठ कस्बे में स्थित बीएनवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. कॉलेज के ही एक प्रवक्ता की ओर वेतन वृद्धि लगाए जाने के एवज में प्रधानाचार्य द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन से की गई. जिले में काम कर रहे यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के सहयोग से इस वर्ष पकड़ा गया यह भ्रष्टाचार का पांचवां मामला है.

यूटा के प्रदेश संयुक्त महामंत्री रमाकांत शुक्ला ने बताया कि बीएनवी इंटर कॉलेज राठ के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता सुघर सिंह की जुलाई 2021 में वेतन वृद्धि लगनी थी. जो वहां के प्रधानाचार्य नरेशचंद्र द्वारा जान-बूझकर नहीं लगाई गई.

वहीं इसके एवज में उनके द्वारा प्रवक्ता से 15 हजार रुपये की मांग की गई. बताया जाता है कि सुघर सिंह द्वारा उन्हें इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद उन्होंने पीड़ित प्रवक्ता को एंटी करप्शन मुख्यालय लखनऊ भेज शिकायत दर्ज कराई. मंगलवार दोपहर कॉलेज पहुंची नौ सदस्यीय टीम ने प्रधानाचार्य को रिश्वत के 15 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.

एंटी करप्शन की टीम प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर राठ कोतवाली लेकर पहुंची. इससे पूर्व टीम कॉलेज के प्रधान लिपिक विनय महान को भी पूछताछ के लिए साथ ले गई.

एंटी करप्शन टीम के प्रभारी प्रवीण सान्याल ने बताया कि सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है. यहां से आरोपी प्रधानाचार्य को लखनऊ ले जाया जाएगा, जबकि लिपिक को छोड़ दिया जाएगा.

इसे पढ़ें- सपा के ABCD का मतलब अपराध, भाई-भतीजावाद, करप्‍शन और दंगा : अमित शाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.