हरदोई: जिले में रविवार को पशु आश्रय स्थल का शुभारंभ किया गया. लाखों की लागत से बने इस पशु आश्रय स्थल के शुभारंभ से जहां निराश्रित गोवंश को रहने का ठिकाना मिल गया. वहीं, किसानों की फसल भी सुरक्षित रहेगी.
विकासखंड टडियावां की ग्राम पंचायत उनौती में चारागाह की 8 बीघा जमीन पर 14वें वित्त और ग्राम विकास निधि से पशु आश्रय स्थल का निर्माण किया गया है. 50 पशुओं की क्षमता वाले इस पशु आश्रय स्थल में निराश्रित गोवंश को रखा जाएगा. यहां पर उनके लिए हरे चारे, पानी और भूसे की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा फसलों के नुकसान को लेकर चली आ रही समस्या से भी किसानों को निजात मिलेगी.
यह भी पढ़ें: महिला दिवस विशेष : मुश्किलों को मारा मेहनत का 'मुक्का' और रिंग की क्वीन बन गई मैरीकॉम
पशु आश्रय स्थल के शुभारंभ के साथ ही सभी ग्राम वासियों से अपील की गई है कि वह इसके संचालन में अपना सहयोग प्रदान करें. इस पशु आश्रय स्थल के निर्माण से भारतीय परंपरा के मुताबिक लोगों को गौ सेवा का भी मौका मिलेगा.