हरदोई: कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण जिले में एक ऐसा निकाह संपन्न हुआ, जिसमें न तो दूल्हा-दुल्हन आमने-सामने थे और ना ही भीड़-भाड़ थी. दोनों परिवारों ने भीड़ भाड़ से रहित होकर फोन पर ही निकाह की सारी रस्में अदा की. लड़के और लड़की को काजी ने फोन पर ही निकाह पढ़ाया, जिसके बाद दोनों का निकाह संपन्न हुआ. ऐसे में फोन पर निकाह पढ़ाने वाले काजी और दूल्हे के परिवार के लोग जागरूक होने का दावा करने के साथ ही काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि हुकूमत के आदेश के बाद भीड़-भाड़ न हो और कोरोना वायरस से कोई संक्रमित न हो, लिहाजा सावधानी बरतते हुए उन्होंने घर पर ही चंद लोगों के सामने निकाह की सारी रस्में अदा की हैं.
फोन पर हुआ निकाह
यह मामला हरदोई जिले के शहर के कन्हई पुरवा मोहल्ले का है, जहां के रहने वाले मोहम्मद हामिद का निकाह शहर से 15 किलोमीटर दूर कस्बा टड़ियावां इलाके की रहने वाली मेहजबी के साथ तय हुआ था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित कर दिया. पूरे देश और प्रदेश में लॉक डाउन कर दिया गया. लिहाजा लोगों को बाहर निकलने से मना कर दिया गया, ताकि भीड़-भाड़ न हो. ऐसे में बुधवार को दोनों परिवारों ने चर्चा की. इस बारे में काजी ने दोनों परिवारों को फोन पर ही निकाह पढ़ाने की बात कही, जिसके बाद दोनों परिवार रजामंद हो गए.
काजी ने मोहम्मद हामिद और मेहजबी दोनों का निकाह फोन पर पढ़ाया. फोन पर ही निकाह की सारी रस्में अदा की गई और दोनों ने निकाह कबूल कर लिया, जिसके बाद उनका निकाह संपन्न हुआ. इसको लेकर निकाह पढ़ाने वाले काजी और दूल्हे ने जागरूक होने का दावा किया. उनकी मानें तो कोरोना वायरस के चलते हुकूमत के आदेश का पालन करते हुए परिवार के चंद लोगों के सामने निकाह की रस्म अदा की गई है, ताकि भीड़ भाड़ ना हो और कोरोना से बचा जा सके.