ETV Bharat / state

हरदोई: मनमानी करने से बाज नहीं आए स्कूल तो प्रशासन का चला चाबुक - administration took tough stand

हरदोई जिले में स्कूलों की मनमानी का मामला अब आम हो गया है. एक ही दुकान से किताब खरीदने को लेकर बच्चों की डायरी में लिखने के मामले में प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाते हुए कार्रवाई की है.

हरदोई न्यूज
author img

By

Published : May 7, 2019, 11:17 AM IST

हरदोई: जिले के कुछ निजी विद्यालयों की मनमानी के मामले हाल ही में सामने आए थे. अभिभावकों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने इन विद्यालयों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया था. प्रशासन ने विद्यालयों के फीस स्ट्रक्चर और निजी दुकानों से किताब खरीदने के लिये दबाव बनाने जैसे मामलों में लिप्त पाए गए विद्यालयों के ऊपर जुर्माना भी लगाया था. बावजूद इसके अभी भी ये विद्यालय अपनी मनमानी करने से चूक नहीं रहे हैं.

जिले में मनमानी कर रहे स्कूलों पर चला प्रशासन का डंडा

जानिए किस विद्यालय पर पड़ा क्यों और कितना जुर्माना :

  • हरदोई स्थित बाल विद्याभवन पर मनमानी को लेकर हाल ही में चला था प्रशासन का चाबुक.
  • एक ही दुकान से कमीशन के चक्कर में किताबें खरीद रहे हैं विद्यालय.
  • उधरनपुर इलाके में स्थित नालंदा पब्लिक स्कूल के यूजर फीस से संबंधित दातावेज न पेश करने पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है.
  • कमेटी का गठन कर प्रशासन रख रहा ऐसे विद्यालयों पर पैनी नजर.

जिलाधिकारी ने मामले की जानकारी दी कि पूर्व में अभिवावक संघ के लोगों से संज्ञान में आया था कि कुछ विद्यालय एक ही दुकान से खरीदारी करने के लिए बच्चों की डायरी में लिखा जा रहा है. वहीं फीस के स्ट्रक्चर में भी फेर बदल करने की शिकायतें सामने आईं थी. इस पर एक विशेष कमेटी का गठन कर जिले के सभी सीबीएसई व आईसीएससी विद्यालयों के फीस स्ट्रक्चर की जांच कर उनमें सुधार किया गया. भविष्य में शासन के आदेशों की अवहेलना करने वाले विद्यालयों पर नजर रखी जायेगी और लिप्त पाए जाने पर जुर्माना व लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी.

हरदोई: जिले के कुछ निजी विद्यालयों की मनमानी के मामले हाल ही में सामने आए थे. अभिभावकों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने इन विद्यालयों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया था. प्रशासन ने विद्यालयों के फीस स्ट्रक्चर और निजी दुकानों से किताब खरीदने के लिये दबाव बनाने जैसे मामलों में लिप्त पाए गए विद्यालयों के ऊपर जुर्माना भी लगाया था. बावजूद इसके अभी भी ये विद्यालय अपनी मनमानी करने से चूक नहीं रहे हैं.

जिले में मनमानी कर रहे स्कूलों पर चला प्रशासन का डंडा

जानिए किस विद्यालय पर पड़ा क्यों और कितना जुर्माना :

  • हरदोई स्थित बाल विद्याभवन पर मनमानी को लेकर हाल ही में चला था प्रशासन का चाबुक.
  • एक ही दुकान से कमीशन के चक्कर में किताबें खरीद रहे हैं विद्यालय.
  • उधरनपुर इलाके में स्थित नालंदा पब्लिक स्कूल के यूजर फीस से संबंधित दातावेज न पेश करने पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है.
  • कमेटी का गठन कर प्रशासन रख रहा ऐसे विद्यालयों पर पैनी नजर.

जिलाधिकारी ने मामले की जानकारी दी कि पूर्व में अभिवावक संघ के लोगों से संज्ञान में आया था कि कुछ विद्यालय एक ही दुकान से खरीदारी करने के लिए बच्चों की डायरी में लिखा जा रहा है. वहीं फीस के स्ट्रक्चर में भी फेर बदल करने की शिकायतें सामने आईं थी. इस पर एक विशेष कमेटी का गठन कर जिले के सभी सीबीएसई व आईसीएससी विद्यालयों के फीस स्ट्रक्चर की जांच कर उनमें सुधार किया गया. भविष्य में शासन के आदेशों की अवहेलना करने वाले विद्यालयों पर नजर रखी जायेगी और लिप्त पाए जाने पर जुर्माना व लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी.

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर----हरदोई जिले के कुछ निजी विद्यालयों की मनमानी के कुछ मामले हालही में सामने आए थे।अभिवावकों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने इन विद्यालयों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया था।जिसमें विद्यालयों के फीस स्ट्रक्चर और निजी दुकानों से खरीद करने के लिए बाध्यता बनाने जैसे मामलों में लिप्त पाए गए विद्यालयों के ऊपर जुर्माना भी किया गया था।लेकिन अभी भी ये विद्यालय अपनी मनमानी करने से चूक नहीं रहे हैं।जानिए किस विद्यालय पर पड़ा क्यों और कितना जुर्माना पड़ा।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में शहर के बीचों बीच स्थिति मशहूर बाल विद्याभवन पर हालही में एक ही दुकान से कॉपी किताबें खरीदने के लिए बाध्यता बनाये जाने को लेकर करीब एक लाख का जुर्माना पड़ा था।लेकिन इसके बाद भी कुछ विद्यालय हरकत में नहीं आये और प्रशासन के सामने भी अपनी मनमानी कर निडर होकर काम करने में लगे हुए थे।जिस क्रम में सोमवार को जिले के शाहाबाद ब्लाक के उधरनपुर इलाके में मौजूद नालंदा पब्लिक स्कूल के यूजर फीस से संबंधित दातावेज दी गई समयावधि पर पेश न करने को लेकर करीब 25 हज़ार का जुर्माना पड़ा।वहीं अभी भी प्रशासन की रडार पर तमाम विद्यालय हक़ीन जिन्होंने अपने दातावेज़ों को सामने नहीं लाया है।वहीं एक ही दुकान से खरीदारी किये जाने की बाध्यता बनाये जाने वाले विद्यालयों पर भी जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई कमेटी की नज़र है।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--जिलाधिकारी ने मामले की जानकारी दी कि पूर्व में अभिवावक संघ के लोगों से संज्ञान में आया था कि कुछ विद्यालय एक ही दुकान से खरीदारी करने के लिए बच्चों की डायरी में लिखा जा रहा था।वहीं फीस के स्ट्रक्चर में भी फेर बदल करने की शिकायतें सामने आईं थीं।जिस पर एक विशेष कमेटी का गठन कर जिले के सभी सीबीएसई व आईसीएससी विद्यालयों के फीस स्ट्रक्चर जांच कर उनमें सुधार किया गया था।कहा कि अधिकतर विद्यालयों की जांच पूरी हो चुकी थी।लेकिन नालंदा पब्लिक स्कूल को कई बार नोटिस भी भेजी गई।लेकिन उन्होंने कमेटी को अनदेखा कर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये।जिस पर उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया।वहीं पूर्व में दुकान की मोनोपॉली फैलाने पर बाल विद्याभवन विद्यालय पर भी जुर्माना लगाया जा चुका है।साथ ही अन्य पर भी कार्यवाही की जा चुकी है।कहा कि भविष्य में शासन के आदेशों की अवहेलना करने वाले विद्यालयों पर नज़र रखी जायेगी और लिप्त पाए जाने पर जुर्माना व लाइसेंस निरस्तीकरण आदि की कार्यवाही की जाएगी।

बाईट--पुलकित खरे--जिलाधिकारी हरदोई

पीटूसी




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.