हरदोई: सीएम योगी ने आवारा गोवंश को पशु आश्रय स्थलों में पहुंचाने के लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए थे. इसके बावजूद अधिकारी आदेश की अनदेखी कर रहे हैं. सड़क पर आवारा गोवंश खुलेआम घूम रहे हैं. पशु आश्रयस्थलों का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन उनकी देखरेख के लिए कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है. आवारा गोवंशों को पशु आश्रय स्थलों तक नहीं पहुंचाया गया और जिम्मेदार अफसर अब सफाई देने में जुटे हुए हैं.
सीएम योगी ने गोवंशों को पशु आश्रय स्थलों में पहुंचाने के दिए निर्देश-
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने 15 जनवरी तक सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को आवारा गोवंशों को पशु आश्रय स्थलों में पहुंचाने के निर्देश दिए थे. इसके लिए शासन से बजट भी रखा गया था ताकि पशु आश्रय स्थलों में आवारा गोवंश को खाने और पीने की व्यवस्था मुहैया कराई जाए. इसके साथ ही गोवंशों को एक छत के नीचे रखा जा सके. इससे किसानों की फसलों का नुकसान नहीं होगा और आवारा गोवंशों को सड़क दुर्घटनाओं का शिकार न होना पड़े. जिम्मेदार अफसरों ने सिवाय खानापूर्ति के इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इसके चलते आवारा गोवंश चाहे सड़क हो या कूड़ा घर हो हर जगह घूमने को मजबूर हैं.
जिले में 73 पशु आश्रय स्थल संचालित हैं जिनमें सभी पशुओं को रखा गया है. सड़क पर टहलते आवारा गोवंशों को जल्द ही पशु आश्रय शालाओं में भिजवाया जा रहा है. इन सभी के चारे और पानी की व्यवस्था की गई है.
जे एन पांडेय, पशु चिकित्सा अधिकारी