ETV Bharat / state

हरदोई: दूध में पानी मिलाने के मामले में प्रधानाचार्य निलंबित, कई का रोका वेतन

यूपी के हरदोई जिले में प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील के तहत बच्चों को दिए जाने वाले दूध में पानी मिलाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले को संज्ञान में लेकर प्रशासन ने स्कूल के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है.

etv bharat
बच्चों के दूध में मिलाया पानी
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 8:57 PM IST

हरदोई: जिले के अहिरोरी विकासखंड के बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर और प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील के तहत बच्चों को दिए जाने वाले दूध के 4 पैकेट में पानी मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र और रसोईया पर भी कार्रवाई की गई है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन सबका वेतन रोक दिया है. इस मामले की संयुक्त जांच दो खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई है. वहीं अहिरोरी विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी से भी इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

स्कूल के प्रधानाचार्य को किया गया निलंबित.

बच्चों के दूध में मिलाया पानी

  • मामला अहिरोरी के मसीत गांव के बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और जूनियर स्कूल का है.
  • विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत वितरित किए जाने वाले दूध में पानी मिलाने का वीडियो वायरल हुआ था.
  • यह वीडियो पिछले बुधवार का बताया जा रहा है.
  • इस वीडियो के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर जांच के लिए भेजा था.
  • इसके बाद प्रशासन द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम वर्मा को निलंबित कर दिया गया है.
  • सहायक अध्यापक राजकिशोर, शिक्षामित्र और रसोईया छाया सहित विद्यालय के समस्त स्टॉफ का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं.
  • इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी अहिरोरी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है.
  • प्रशासन ने विकासखंड टड़ियावां के खंड शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को संयुक्त रूप से इस मामले की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी है.
  • प्रशासन का दावा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अहिरोरी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मसीत में दूध में पानी मिलाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलम वर्मा को निलंबित कर दिया गया है, जबकि विद्यालय के बाकी सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र और रसोईया सहित समस्त स्टॉफ का वेतन रोक दिया गया है. इस मामले में दो खंड शिक्षा अधिकारियों को संयुक्त रूप से जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी

हरदोई: जिले के अहिरोरी विकासखंड के बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर और प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील के तहत बच्चों को दिए जाने वाले दूध के 4 पैकेट में पानी मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र और रसोईया पर भी कार्रवाई की गई है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन सबका वेतन रोक दिया है. इस मामले की संयुक्त जांच दो खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई है. वहीं अहिरोरी विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी से भी इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

स्कूल के प्रधानाचार्य को किया गया निलंबित.

बच्चों के दूध में मिलाया पानी

  • मामला अहिरोरी के मसीत गांव के बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और जूनियर स्कूल का है.
  • विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत वितरित किए जाने वाले दूध में पानी मिलाने का वीडियो वायरल हुआ था.
  • यह वीडियो पिछले बुधवार का बताया जा रहा है.
  • इस वीडियो के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर जांच के लिए भेजा था.
  • इसके बाद प्रशासन द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम वर्मा को निलंबित कर दिया गया है.
  • सहायक अध्यापक राजकिशोर, शिक्षामित्र और रसोईया छाया सहित विद्यालय के समस्त स्टॉफ का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं.
  • इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी अहिरोरी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है.
  • प्रशासन ने विकासखंड टड़ियावां के खंड शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को संयुक्त रूप से इस मामले की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी है.
  • प्रशासन का दावा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अहिरोरी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मसीत में दूध में पानी मिलाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलम वर्मा को निलंबित कर दिया गया है, जबकि विद्यालय के बाकी सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र और रसोईया सहित समस्त स्टॉफ का वेतन रोक दिया गया है. इस मामले में दो खंड शिक्षा अधिकारियों को संयुक्त रूप से जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी

Intro:feed wrap से भेजी गयी है
file name--
up_har_05_action_byte_vis_UP10014

स्लग--प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के पीने के लिए दूध में पानी मिलाने को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य को किया गया निलंबित, समस्त स्टाफ का रोका गया वेतन

एंकर--यूपी के हरदोई जिले के अहिरोरी विकासखंड के बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर और प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के दूध के 4 पैकेट में उतना ही पानी मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया है और सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र और रसोईया का वेतन रोक दिया गया है और इस मामले की संयुक्त जांच दो खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई है तथा अहिरोरी विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी से इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।दरअसल विद्यालय में बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत वितरित किए जाने वाले दूध में पानी मिलाने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह कार्यवाही की है।


Body:vo--हरदोई जिले के विकासखंड अहिरोरी के मसीत गांव में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और जूनियर स्कूल में स्कूल की रसोईया के द्वारा विद्यालय के सहायक अध्यापक राजकिशोर के सामने मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बच्चों के पीने के लिए आए दूध में पानी मिलाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था दरअसल यह वीडियो पिछले बुधवार का बताया जा रहा है और विद्यालय का स्टाफ इसे विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र के द्वारा वीडियो बनाकर वायरल करना बता रहा है इस वीडियो के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर जांच के लिए भेजा था जिसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम वर्मा को निलंबित कर दिया गया है जबकि सहायक अध्यापक राजकिशोर और शिक्षामित्र व रसोईया छाया सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी अहिरोरी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है और विकासखंड टड़ियावां के खंड शिक्षा अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को संयुक्त रूप से जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है प्रशासन का दावा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर सभी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बाइट-- संजय कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी हरदोई


Conclusion:voc--इस बारे में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि अहिरोरी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मसीत में दूध में पानी मिलाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलम वर्मा को निलंबित कर दिया गया है जबकि विद्यालय के बाकी सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र और रसोईया सहित समस्त स्टाफ का वेतन रोक दिया गया है और इस मामले में दो खंड शिक्षा अधिकारियों को संयुक्त रूप से जांच सौंपी गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.