हाथरस: जिले में सहकारिता विभाग की ओर से विशेष अभियान के तहत सहकारी बैंक के चार शाखा प्रबंधकों पर कार्रवाई की गई है. बकायेदारों से 50% से कम वसूली करने के चलते शाखा प्रबंधकों पर यह कार्रवाई की गई है. इन सभी को नोटिस जारी कर वेतन रोकने की जानकारी दे दी गई है. इसके साथ ही इन शाखा प्रबंधकों की रिपोर्ट भी शासन को भेजी जाएगी.
दरअसल, सहकारिता विभाग की ओर से एक विशेष अभियान के तहत बकायेदारों से वसूली करने के निर्देश जारी किए गए थे. इसके बावजूद भी हाथरस में सहकारी बैंक के चार शाखा प्रबंधकों ने 50% से कम वसूली की है. इसके तहत हाथरस सहकारी बैंक शाखा ने 17.04 करोड़ रुपये, पुर्दिल नगर शाखा ने 46.28 करोड़ रुपये, विशाबर शाखा ने 34.11 करोड़ रुपये और सादाबाद शाखा ने 38.04 करोड़ रुपये की वसूली की है.
पढ़ें: प्रयागराज: माघ मेले में आसमान से श्रद्धालु कर सकेंगे संगम दर्शन, शुरू होगी पैराग्लाइडिंग
सहकारिता विभाग की ओर से चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत 656 करोड़ का वसूली लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन इन चार शाखाओं ने 50% से भी कम वसूली की है. इसके चलते शाखा प्रबंधकों के खिलाफ एआर को-ऑपरेटिव अरविंद दुबे ने सख्त कदम उठाए हैं.
हाथरस जिले के एआर कोऑपरेटिव अरविंद दुबे ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इन चारों शाखाओं के प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इन चारों ने ही 50% से कम वसूली की है. ऐसे में अब इन वेतन रोके जाएंगे. साथ ही मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं. इस बैठक में बैंक के सचिव महाप्रबंधकों से प्रबंधकों की रिपोर्ट मांगी गई है.