ETV Bharat / state

हाथरस: बकायेदारों से 50% से कम वसूली करना इन सहकारी बैंक के प्रबंधकों को पड़ा भारी - hathras news

हाथरस के एक सहकारी बैंक के चार शाखा प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सहकारिता विभाग की ओर से विशेष अभियान के तहत बकायेदारों से 656 करोड़ का वसूली लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इन शाखा प्रबंधकों ने 50% से कम वसूली की है.

arvind dubey etv bharat
एआर कोऑपरेटिव अरविंद दुबे.
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 7:47 AM IST

हाथरस: जिले में सहकारिता विभाग की ओर से विशेष अभियान के तहत सहकारी बैंक के चार शाखा प्रबंधकों पर कार्रवाई की गई है. बकायेदारों से 50% से कम वसूली करने के चलते शाखा प्रबंधकों पर यह कार्रवाई की गई है. इन सभी को नोटिस जारी कर वेतन रोकने की जानकारी दे दी गई है. इसके साथ ही इन शाखा प्रबंधकों की रिपोर्ट भी शासन को भेजी जाएगी.

एआर कोऑपरेटिव अरविंद दुबे ने दी जानकारी.

दरअसल, सहकारिता विभाग की ओर से एक विशेष अभियान के तहत बकायेदारों से वसूली करने के निर्देश जारी किए गए थे. इसके बावजूद भी हाथरस में सहकारी बैंक के चार शाखा प्रबंधकों ने 50% से कम वसूली की है. इसके तहत हाथरस सहकारी बैंक शाखा ने 17.04 करोड़ रुपये, पुर्दिल नगर शाखा ने 46.28 करोड़ रुपये, विशाबर शाखा ने 34.11 करोड़ रुपये और सादाबाद शाखा ने 38.04 करोड़ रुपये की वसूली की है.

पढ़ें: प्रयागराज: माघ मेले में आसमान से श्रद्धालु कर सकेंगे संगम दर्शन, शुरू होगी पैराग्लाइडिंग

सहकारिता विभाग की ओर से चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत 656 करोड़ का वसूली लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन इन चार शाखाओं ने 50% से भी कम वसूली की है. इसके चलते शाखा प्रबंधकों के खिलाफ एआर को-ऑपरेटिव अरविंद दुबे ने सख्त कदम उठाए हैं.

हाथरस जिले के एआर कोऑपरेटिव अरविंद दुबे ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इन चारों शाखाओं के प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इन चारों ने ही 50% से कम वसूली की है. ऐसे में अब इन वेतन रोके जाएंगे. साथ ही मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं. इस बैठक में बैंक के सचिव महाप्रबंधकों से प्रबंधकों की रिपोर्ट मांगी गई है.

हाथरस: जिले में सहकारिता विभाग की ओर से विशेष अभियान के तहत सहकारी बैंक के चार शाखा प्रबंधकों पर कार्रवाई की गई है. बकायेदारों से 50% से कम वसूली करने के चलते शाखा प्रबंधकों पर यह कार्रवाई की गई है. इन सभी को नोटिस जारी कर वेतन रोकने की जानकारी दे दी गई है. इसके साथ ही इन शाखा प्रबंधकों की रिपोर्ट भी शासन को भेजी जाएगी.

एआर कोऑपरेटिव अरविंद दुबे ने दी जानकारी.

दरअसल, सहकारिता विभाग की ओर से एक विशेष अभियान के तहत बकायेदारों से वसूली करने के निर्देश जारी किए गए थे. इसके बावजूद भी हाथरस में सहकारी बैंक के चार शाखा प्रबंधकों ने 50% से कम वसूली की है. इसके तहत हाथरस सहकारी बैंक शाखा ने 17.04 करोड़ रुपये, पुर्दिल नगर शाखा ने 46.28 करोड़ रुपये, विशाबर शाखा ने 34.11 करोड़ रुपये और सादाबाद शाखा ने 38.04 करोड़ रुपये की वसूली की है.

पढ़ें: प्रयागराज: माघ मेले में आसमान से श्रद्धालु कर सकेंगे संगम दर्शन, शुरू होगी पैराग्लाइडिंग

सहकारिता विभाग की ओर से चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत 656 करोड़ का वसूली लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन इन चार शाखाओं ने 50% से भी कम वसूली की है. इसके चलते शाखा प्रबंधकों के खिलाफ एआर को-ऑपरेटिव अरविंद दुबे ने सख्त कदम उठाए हैं.

हाथरस जिले के एआर कोऑपरेटिव अरविंद दुबे ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इन चारों शाखाओं के प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इन चारों ने ही 50% से कम वसूली की है. ऐसे में अब इन वेतन रोके जाएंगे. साथ ही मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं. इस बैठक में बैंक के सचिव महाप्रबंधकों से प्रबंधकों की रिपोर्ट मांगी गई है.

Intro:up_hat_02_action_on_4_branch_managers_of_co-operative_banks_for_recorvery_of_less_then_50_percent_from_defaulters_pkg_7205410


एंकर- हाथरस में सहकारिता विभाग की ओर से विशेष अभियान के तहत बकायेदारों से 50% से कम वसूली करने पर जिले की चार सहकारी बैंकों के शाखा प्रबंधकों पर कार्यवाही की तलवार लटक गई है ए आर कोऑपरेटिव द्वारा कम वसूली पर नाराजगी जताते हुए 50% से कम वसूली करने वाले शाखा प्रबंधकों के खिलाफ नोटिस जारी कर वेतन रोकने की कार्यवाही की जा रही है इस कार्यवाही के बाद लापरवाही बरतने वाले शाखा प्रबंधकों की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।


Body:वीओ- दरअसल आपको बता दें कि सहकारिता विभाग की ओर से एक विशेष अभियान के तहत सहकारी बैंकों के बकायेदारों से वसूली करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके तहत हाथरस में 4 सहकारी बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने 50 फ़ीसदी से कम वसूली की है जब वसूली का प्रतिशत एआर कोआपरेटिव ने देखा तो नाराजगी जताते हुए 50% से कम वसूली करने वाले 4 सहकारी बैंकों के शाखा प्रबंधकों पर कार्यवाही करने की तैयारी की है दरअसल एआर कोआपरेटिव द्वारा बताया गया कि विभाग की ओर से विशेष अभियान के तहत हाथरस सहकारी बैंक शाखा ने 17. 04 करोड़ रुपए व पुर्दिल नगर शाखा ने 46 .28 करोड़ रुपए व विशाबर शाखा ने 34. 11 करोड़ रुपए वह सादाबाद शाखा ने 38.04 करोड रुपए की वसूली की है।
सहकारिता विभाग की ओर से चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत 6 56 करोड़ का वसूली लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन इन चार शाखाओं ने 50 प्रतिशत से भी कम वसूली की है जिसके चलते शाखा प्रबंधकों के खिलाफ ए आर कोऑपरेटिव अरविंद दुबे ने कार्यवाही की बात कही है और लापरवाही बरतने वाले इन शाखा प्रबंधकों के वेतन रोके जाने की कार्यवाही की जा रही है इस कार्यवाही के बाद कार्यवाही की रिपोर्ट शासन को भी भेजी जाएगी।

जब इस मामले में हाथरस जिले के एआर कोऑपरेटिव अरविंद दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनपद में हमारी चार शाखाएं हैं जो 50% वसूली से नीचे रहे हैं जिन्होंने लक्ष्य का 50% से कम वसूल किया है जिसमें मुख्य रूप से हाथरस की मुख्य शाखा, पुर्दिल नगर बैंक शाखा, विसावर और सादाबाद शाखा है इन शाखाओं ने लक्ष्य के 50% से भी कम वसूली की है इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने बैठक बुलाने के निर्देश दिए थे और बैंक के जो सचिव महाप्रबंधक है इनसे उन शाखाओं के शाखा प्रबंधकों की रिपोर्ट मांगी गई है के कारण बताओ कि आप 50% लक्ष्य से भी कम कैसे रह गए हैं और इनके कारण से अवगत होने के उपरांत इनके वेतन रोकने की कार्यवाही की जा रही है जिन्होंने लक्ष्य के 50% से भी कम वसूली की है उनका मुख्यालय से भी निर्देश है कि उनके वेतन रोक दिए जाएं।


बाइट -अरविंद दुबे -एआर कोआपरेटिव हाथरस।


Conclusion:हाथरस में जिला सहकारी बैंक शाखाओं के चार शाखा प्रबंधकों द्वारा वसूली अभियान में 50% से कम वसूली करने पर की गई कार्यवाही चार शाखा प्रबंधक के वेतन रोकने की की गई कार्यवाही कार्य में लापरवाही बरतने की रिपोर्ट शाखा प्रबंधकों की शासन को भी सौंपी जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.