ETV Bharat / state

हरदोई: संपूर्ण समाधान दिवस में गैरहाजिर रहने वाले 15 अधिकारियों पर कार्रवाई

यूपी के हरदोई जिले में जनता की शिकायतों के निस्तारण के लिए सरकार की ओर से शुरू किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में दिलचस्पी न लेने वाले 15 अधिकारियों को महंगा पड़ गया है. संपूर्ण समाधान दिवस से गायब रहने वाले 15 अधिकारियों के वेतन पर एसडीएम की संस्तुति के बाद रोक लगा दी गई है.

action on officers who are absent
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 1:48 AM IST

हरदोई: जिले में गैरहाजिर अधिकारियों से संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद न होने की वजह के लिए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. ऐसे में वेतन रोकने और स्पष्टीकरण मांगने की कार्रवाई के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन का दावा है कि इन अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस मामले में स्पष्टीकरण आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

15 गैरहाजिर अधिकारियों पर कार्रवाई.
हरदोई जिले में मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. सवायजपुर तहसील में एसडीएम मनोज कुमार सागर की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ था, जिसमें 15 अधिकारी गैरहाजिर रहे. दरअसल संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सरकार की ओर से जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए होता है, जिससे मौके पर ही जनता की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके, लेकिन 15 अधिकारियों ने इस मामले में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

ये भी पढ़ें- आजम खां की एक मामले में बेल मंजूर, तीन खारिज

इन अधिकारियों में सीओ, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी लोनार, अरवल और हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक, बीडीओ हरपालपुर, पाली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, एडीओ समाज कल्याण, एडीओ कृषि, एडीओ पंचायत, एडीओ सहकारिता, सहायक अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता सिंचाई, सहायक वनरक्षक और गन्ना निरीक्षक सवायजपुर गैरहाजिर रहे. सवायजपुर तहसील के उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इन सभी का वेतन रोकने की संस्तुति की है. इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्रवाई के साथ ही सभी से स्पष्टीकरण मांगा है.

इस मामले में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस जन शिकायतों के लिए आयोजित होता है. संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील सवायजपुर में 15 अधिकारी गैरहाजिर रहे इन सभी अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है कि किस वजह से वह संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं पहुंचे. इस मामले में स्पष्टीकरण मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई: जिले में गैरहाजिर अधिकारियों से संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद न होने की वजह के लिए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. ऐसे में वेतन रोकने और स्पष्टीकरण मांगने की कार्रवाई के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन का दावा है कि इन अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस मामले में स्पष्टीकरण आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

15 गैरहाजिर अधिकारियों पर कार्रवाई.
हरदोई जिले में मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. सवायजपुर तहसील में एसडीएम मनोज कुमार सागर की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ था, जिसमें 15 अधिकारी गैरहाजिर रहे. दरअसल संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सरकार की ओर से जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए होता है, जिससे मौके पर ही जनता की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके, लेकिन 15 अधिकारियों ने इस मामले में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

ये भी पढ़ें- आजम खां की एक मामले में बेल मंजूर, तीन खारिज

इन अधिकारियों में सीओ, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी लोनार, अरवल और हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक, बीडीओ हरपालपुर, पाली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, एडीओ समाज कल्याण, एडीओ कृषि, एडीओ पंचायत, एडीओ सहकारिता, सहायक अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता सिंचाई, सहायक वनरक्षक और गन्ना निरीक्षक सवायजपुर गैरहाजिर रहे. सवायजपुर तहसील के उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इन सभी का वेतन रोकने की संस्तुति की है. इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्रवाई के साथ ही सभी से स्पष्टीकरण मांगा है.

इस मामले में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस जन शिकायतों के लिए आयोजित होता है. संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील सवायजपुर में 15 अधिकारी गैरहाजिर रहे इन सभी अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है कि किस वजह से वह संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं पहुंचे. इस मामले में स्पष्टीकरण मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.