ETV Bharat / state

हरदोई: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ दुष्कर्म का आरोपी, गिरफ्तार - हरदोई खबर

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दुष्कर्म का आरोपी डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए ले जाते समय फरार हो गया था. इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान हुई मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल
दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 6:09 PM IST

हरदोई: जिले में मंगलवार को 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी पीड़िता का परिजन ही बताया जा रहा है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल आरोपी को उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी.

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने बीती रात ही गिरफ्तार कर लिया था. डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए अस्पताल ले जाते समय दुष्कर्मी फरार हो गया था. इस पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की. इस दौरान भाग रहे दुष्कर्मी पर पुलिस को गोली चलानी पड़ी. मुठभेड़ में घायल होने के बाद दुष्कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना जिले की सांडी थाना इलाके की है. बीती रात एक 3 साल की मासूम के साथ उसके ही परिजन ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस ने दुष्कर्मी को गिरफ्तार किया था. पुलिस उसका डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए उसे बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडी लेकर जा रही थी. तभी रास्ते में बरसात होने के कारण पुलिस कर्मियों की बाइक फिसल गई और आरोपी ईश्वर पाल बाइक से उतर कर फरार हो गया.

दुष्कर्मी के भागने की सूचना के बाद सांडी थाना पुलिस ने घेराबंदी कर उसकी खोजबीन के लिए अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस से बचकर भाग रहे दुष्कर्मी को रुकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुका. ऐसे में पुलिस को उस पर गोली चलानी पड़ी. पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार हो रहा है.


अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी का डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए पुलिस टीम उसे लेकर जा रही थी. बारिश की वजह से बाइक फिसलने के बाद वह मौके से फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान चलाया. पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुका. ऐसे में उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी. उसके पैर में गोली लगी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

हरदोई: जिले में मंगलवार को 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी पीड़िता का परिजन ही बताया जा रहा है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल आरोपी को उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी.

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने बीती रात ही गिरफ्तार कर लिया था. डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए अस्पताल ले जाते समय दुष्कर्मी फरार हो गया था. इस पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की. इस दौरान भाग रहे दुष्कर्मी पर पुलिस को गोली चलानी पड़ी. मुठभेड़ में घायल होने के बाद दुष्कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना जिले की सांडी थाना इलाके की है. बीती रात एक 3 साल की मासूम के साथ उसके ही परिजन ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस ने दुष्कर्मी को गिरफ्तार किया था. पुलिस उसका डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए उसे बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडी लेकर जा रही थी. तभी रास्ते में बरसात होने के कारण पुलिस कर्मियों की बाइक फिसल गई और आरोपी ईश्वर पाल बाइक से उतर कर फरार हो गया.

दुष्कर्मी के भागने की सूचना के बाद सांडी थाना पुलिस ने घेराबंदी कर उसकी खोजबीन के लिए अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस से बचकर भाग रहे दुष्कर्मी को रुकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुका. ऐसे में पुलिस को उस पर गोली चलानी पड़ी. पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार हो रहा है.


अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी का डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए पुलिस टीम उसे लेकर जा रही थी. बारिश की वजह से बाइक फिसलने के बाद वह मौके से फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान चलाया. पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुका. ऐसे में उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी. उसके पैर में गोली लगी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.