हरदोई : जिले में एक संग्रह अमीन को गबन करना महंगा पड़ा है. गबन के आरोपी संग्रह अमीन को बर्खास्त कर दिया गया है. दरअसल, तहसील संडीला क्षेत्र के संग्रह अमीन पर भ्रष्टाचार और गबन के आरोप लगे थे. पूरे मामले की जांच प्रशासन ने तहसीलदार से कराई तो जांच में विभिन्न शिकायतों में गबन के आरोप सही पाए गए. गबन के आरोप सही पाए जाने के बाद एसडीएम संडीला ने आरोपी संग्रह अमीन को सेवा से बर्खास्त कर दिया है.
गबन करने वाले संग्रह अमीन पर इस प्रशासनिक कार्रवाई से राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया है. प्रशासन का दावा है कि भविष्य में इस तरह के मामले सामने आएंगे तो प्रशासन इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगा.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, तहसील संडीला में संग्रह अमीन के पद पर तैनात सैदाय हुसैन पर अपने कार्यकाल के दौरान तमाम भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इन मामलों में संग्रह अमीन पर आरोप था कि लगान वसूली के बाद संग्रह अमीन ने लगान को जमा नहीं किया और उसका गबन कर लिया. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद एसडीएम संडीला ने पूरे मामले की जांच कराई तो तहसीलदार की जांच में सैदाय हुसैन पर लगे आरोप सही पाए गए. बार-बार गबन के आरोप सही पाए जाने के बाद एसडीएम संडीला अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने भ्रष्टाचार और गबन के आरोपी सैदाय हुसैन को सेवा से बर्खास्त कर दिया.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने बेहोशी की हालत में लगवाया अंगूठा, पीड़ित को षड्यंत्र की आशंका
आगे भी की जाएगी कड़ी कार्रवाई
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि तहसील संडीला के संग्रह अमीन सैदाय हुसैन पर गबन के आरोप लगे थे. गबन के आरोपों की जांच एसडीएम संडीला ने तहसीलदार संडीला से कराई थी. जांच में बार-बार संग्रह अमीन को दोषी पाया गया और गबन के आरोप सिद्ध हुए. इस मामले में एसडीएम संडीला ने गबन के आरोप सही पाए जाने के बाद संग्रह अमीन सैदाय हुसैन को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है. भविष्य में इस तरीके की शिकायतें आएंगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.