ETV Bharat / state

हरदोई: छेड़खानी करने वाले को महिला ने चप्पलों से पीटा - hardoi news

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक व्यक्ति ने जिला अस्पताल में दवा लेने आई एक महिला से छेड़खानी करने की कोशिश की. इस पर महिला ने व्यक्ति की बीच सड़क पर चप्पलों से पिटाई कर दी.

अधेड़ ने की महिला से छेड़खानी
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 11:58 AM IST

हरदोई: जिले में आज एक शख्स को एक महिला से आपत्तिजनक शब्द बोलना भारी पड़ गया. महिला ने सरेआम उसको थप्पड़ों और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. महिला के चंडी रूप को देखकर उस शख्स ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

घटना की जानकारी देते सीओ.

क्या है पूरा मामला

  • घटना जिला चिकित्सालय की है.
  • महिला का आरोप है कि राम मनोहर उसी के गांव का रहने वाला है.
  • गांव की एक महिला को लेकर जिला अस्पताल में डॉक्टरी कराने आया था.
  • यह खबर पाकर वह खुद भी अस्पताल पहुंची.
  • जब उसका पति बच्चे के लिए पानी लेने गया तो राममनोहर से उसके साथ बदसलूकी की.
  • इसी बात को लेकर महिला ने अस्पताल परिसर में ही थप्पड़ और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया.

जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग और एक महिला दोनों दवाई लेने आए थे. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. इन लोगों का पहले से भी विवाद चला आ रहा है. आज भी इन लोगों में कुछ कहासुनी हुई और महिला ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी.
-अखिलेश राजन, सीओ

हरदोई: जिले में आज एक शख्स को एक महिला से आपत्तिजनक शब्द बोलना भारी पड़ गया. महिला ने सरेआम उसको थप्पड़ों और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. महिला के चंडी रूप को देखकर उस शख्स ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

घटना की जानकारी देते सीओ.

क्या है पूरा मामला

  • घटना जिला चिकित्सालय की है.
  • महिला का आरोप है कि राम मनोहर उसी के गांव का रहने वाला है.
  • गांव की एक महिला को लेकर जिला अस्पताल में डॉक्टरी कराने आया था.
  • यह खबर पाकर वह खुद भी अस्पताल पहुंची.
  • जब उसका पति बच्चे के लिए पानी लेने गया तो राममनोहर से उसके साथ बदसलूकी की.
  • इसी बात को लेकर महिला ने अस्पताल परिसर में ही थप्पड़ और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया.

जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग और एक महिला दोनों दवाई लेने आए थे. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. इन लोगों का पहले से भी विवाद चला आ रहा है. आज भी इन लोगों में कुछ कहासुनी हुई और महिला ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी.
-अखिलेश राजन, सीओ

Intro:Anchor-- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज एक अधेड़ उम्र शख्स को एक महिला से आपत्तिजनक शब्द बोलना तब भारी पड़ गया जब उसके आपत्तिजनक शब्द सुनकर महिला ने सरेआम अधेड़ शख्स को थप्पड़ो और चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। महिला के चंडी रूप को देखकर अधेड़ शख्स ने किसी तरह भागकर महिला के हाथों हो रही अपनी पिटाई बचाई।महिला ने अधेड़ को भागता देखकर उसका पीछा किया तो लोगो ने उसे पकड़ कर महिला थाना को सौप दिया। फिलहाल महिला और अधेड़ शख्स दोनों महिला थाने में मौजूद है। जहां पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
Body:
Vo--1-- जिला चिकित्सालय के अंदर अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर गुलाबी साड़ी में एक हाथ में गोद में बच्चा पकड़े हुए यह महिला एक अधेड़ शख्स को कभी थप्पड़ो से तो कभी चप्पलों से पीटती हुई नजर आ रही है। दरअसल मझिला थाने की रहने वाली महिला सुनैना का आरोप है की अधेड़ राम मनोहर उसी के गांव का रहने वाला है और गांव की एक महिला को लेकर अस्पताल में उसके पति के ऊपर बलात्कार का झूठा मुकदमा लिखवाने के लिए डॉक्टरी कराने आया था। यह खबर पाकर वो खुद भी अस्पताल पहुँच गयी और जब उसका पति बच्चे के लिए पानी लेने गया गया तो राममनोहर से उसके साथ बदसलूकी की और आपत्तिजनक बात की। उसकी इसी बात को लेकर गुस्साई महिला ने उस पर चिल्लाते हुए अस्पताल परिसर में ही थप्पड़ और चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। महिला के चंडी रूप को देखकर अस्पताल में लोग मूकदर्शक बने रहे वही अधेड़ शख्स ने भागकर महिला के हाथों अपनी पिटाई बचाई। जान बचाकर भागे और पीछे महिला के दौड़ने का शोर सुनकर कुछ लोगो ने अधेड़ को पकड़ कर महिला थाने के सुपर्द कर दिया। जिसके बाद महिला भी पीछे दौड़ते हुए महिला थाने पहुँच गयी ।
बाइट--सुनैना महिला
बाइट-- अखिलेश राजन सीओConclusion:Voc--वहीँ पुलिस दोनों की बात सुनकर पूरे मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.