हरदोई: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान पूरे देश में मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च समेत सभी धार्मिक स्थल बंद हैं और इन जगहों पर लोगों के आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी है. लेकिन कुछ लोग हैं जो संकट की इस घड़ी में अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार को एक ऐसी महिला ने कोतवाली शहर के वैटगंज इलाके में दुर्गा मंदिर के बाहर जमकर हंगामा किया. यह महिला मंदिर में पूजा करने की जिद कर रही थी और मंदिर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर रही थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी.
पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी यह महिला मंदिर में पूजा करने की जिद पर अड़ी रही और उसने पुलिसकर्मियों के सामने भी घंटों हंगामा किया. इस दौरान महिला के घरवाले ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं हुई.
घंटों तक चले इस तमाशे के बाद पुलिसकर्मियों ने महिला के परिजनों के साथ मिलकर उसे उठाकर उसके घर पहुंचाया. साथ ही पुलिस ने महिला और उसके परिवार वालों को लॉकडाउन तक सार्वजनिक मंदिर में पूजा न करने की चेतावनी दी.
एक महिला कोतवाली शहर क्षेत्र में वैटगंज मोहल्ले के एक मंदिर में पूजा करने की जिद पर अड़ी थी. लॉकडाउन के चलते मंदिर में पूजा करने पर प्रतिबंध है. जिसे लेकर महिला ने हंगामा काटा. महिला को समझा-बुझाकर उसके घर भेज दिया गया है.ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, हरदोई