हरदोई: जिले में नवजात बच्चों को फेंकने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक हफ्ते में नवजात को फेंकने का दूसरा मामला सामने आया है. गुरुवार को अज्ञात कार सवार लोगों ने कोतवाली देहात इलाके में एक नवजात बच्चे को हरदोई-लखनऊ हाईवे किनारे फेंक कर फरार हो गए. फिलहाल स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हफ्ते में दूसरा मामला
- कोतवाली देहात इलाके के खेतुई गांव के पास कार सवार लोगों ने नवजात बच्चे को फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.
- मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक नवजात बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है कि आखिर किन लोगों ने और किस लिए बालक को यहां पर फेंका है.
- तीन दिन पहले भी हरदोई लखनऊ मार्ग पर ही एक नवजात बच्ची को थाना बघौली के गोपी पुरवा गांव के पास एक नवजात बालिका को झाड़ियों में फेंका गया था.
- इसको भी कार सवारों ने ही फेंका था.
- दोनों ही मामलों में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
- पुलिस की माने तस्दीक की जा रही है कि इस मामले में कौन लोग शामिल हैं.
- यह किसी नर्सिंग होम के संबंधित मामला है या कुछ और मामला.
एक नवजात बच्चे को सड़क के किनारे फेंका गया है. इस मामले की जांच कराई जा रही है कि कार सवार कौन लोग थे. तीन दिन पहले फेंकी गई बालिका समेत पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. दोनों ही मामलों में कार सवार लोगों ने बच्चों को फेंका है. जो लोग जांच में दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-के जी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी हरदोई
ये भी पढ़ें- इस गांव की महिलाएं नहीं खातीं दिन का खाना, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान