हरदोई: जिले में ट्रक ड्राइवर के द्वारा अपने दोस्त की बहन के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ट्रक ड्राइवर अपने दोस्त को अपने घर ले गया था, जहां दोनों ने बैठकर शराब पी और फिर उसके दोस्त ने 19 वर्षीय उसकी बहन को अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद वह फरार हो गया.
घबराई युवती ने मामले की सूचना 112 पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को स्थानीय थाने पहुंचाया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है, साथ ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के बघौली थाना इलाके के एक गांव का है.
- पीड़िता का भाई ट्रक चलाने का काम करता है, उसने अपने दोस्त को घर बुलाया.
- दोनों ने शराब पी, इसके पश्चात युवक के दोस्त ने उसकी बहन से दुष्कर्म किया और फरार हो गया.
- इस मामले में युवती ने 112 नंबर पर मामले की सूचना पुलिस को दी.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को स्थानीय थाना बघौली पहुंचाया.
- पीड़िता ने अपने साथ हुई दुष्कर्म की वारदात से पुलिस को अवगत कराया.
- पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
- पुलिस ने पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया.
एक युवक ट्रक चलाता है. वह अपने दोस्त के साथ अपने घर गया हुआ था. दोनों ने आपस में बैठकर शराब पी और उसके बाद जब युवक सो गया तो उसके दोस्त ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है. साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है.
-केजी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक