हरदोई: बाजार में बिकने वाले सड़े गले फल लोगों के स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे लोगों में कई बीमारियां जन्म लेने लगती हैं. उसके बावजूद भी दुकानदार सड़े गले फलों को बेचने से परहेज नहीं कर रहे हैं. जिले में सड़े फलों की बिक्री का मामला सामने आया. सूचना पर प्रशासन ने छापेमारी करते हुए 90 क्विंटल खराब सेब बरामद किए हैं.
90 क्विंटल खराब सेब बरामद
- सड़े गले फलों की बिक्री का यह मामला जिले के कस्बा शाहाबाद का है.
- सड़े गले फलों की बाजार में बिक्री की सूचना पर प्रशासन ने दल बल के साथ छापेमारी की.
- छापेमारी के दौरान एक गोदाम से 90 क्विंटल खराब सेब बरामद किया गया.
- प्रशासन ने कार्रवाई करते सड़े गले सेबों को नष्ट करा दिया है.
- प्रशासनिक कार्रवाई से जिले के फल विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से स्कूटी सवार नर्स की मौत, एक घायल
लोगों की सेहत को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने और उनके खान-पान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाता है, लेकिन उसके बावजूद भी कारोबारी, लोगों की सेहत करने से गुरेज नहीं करते हैं. लिहाजा लोग बीमार पड़ते हैं और उन्हें जान जोखिम में डालनी पड़ती है. ऐसे में प्रशासन की सुस्ती के चलते कारोबारी मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों को सड़ा गला फल बेच देते हैं.
एके गंगवार, खाद्य निरीक्षक