हरदोईः पाली थाना क्षेत्र में किसानों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरने से 8 किसानों की मौत हो गई है जबकि 14 किसानों को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचा लिया गया. 8 मृतकों में 6 बेगराजपुर थाना पाली के रहने वाले हैं, जबकि 1 दरियागंज का रहने वाला है और एक अन्य मृतक शामिल है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. पुलिस की मौजूदगी में सभी शवों का अंतिम संस्कार कराया जाएगा. मौके पर पहुंची राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने पीड़ितों को सांत्वना दी है. साथ ही सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच रुपये लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है.
बता दें कि शनिवार को पाली थाना क्षेत्र में गर्रा नदी के पुल की टूटी रेलिंग के कारण ये बड़ा हादसा हुआ था. यहां पाली निजामपुर पुलिया मंडी से बेघराजपुर गांव के किसान खीरा बेचकर घर आ रहे थे. इसी बीच किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिर गई. कुछ लोगों को स्थानीय लोगों और प्रशाशन की मदद से बाहर निकाला गया जबकि 8 किसानों की मौत हो गई.
जिलाधिकारी सहित तमाम आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थानीय मछुआरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि पानी के तेज बहाव के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत होती दिखी, तो प्रशासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद भी ली. लखनऊ से एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली को नदी से बाहर निकाला. वहीं, पूरी रात चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की मदद से 8 शव बाहर निकाले गए, जबकि 14 लोगों को सुरक्षित पहले ही बाहर निकाला जा चुका था.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस भीषण घटना पर दुख व्यक्त करते हुए तत्काल प्रशासन को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए. वहीं, मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान भी किया. सूचना मिलते ही उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.