हरदोई: उत्तर प्रदेश सरकार की सख्ती और कड़े कानूनों के बाद भी महिलाओं पर होने वाले अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला हरदोई जिले में सामने आया है जहां मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने 70 साल की वृद्धा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के दौरान वृद्ध महिला घर में अकेली थी. आरोपी युवक महिला के गांव का ही रहने वाला है. आरोपी युवक महिला के घर उसके बेटे के बारे में पूछने गया था और बेटे के ना मिलने के बाद उसने वृद्धा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी पर सवार थी हैवानियत
युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात के दौरान बेरहमी भी की जिससे महिला को चोटें भी आई हैं. घटना की जानकारी तब हुई जब उसका बेटा घर वापस लौटा. इसके बाद इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा को उपचार के लिए अस्पताल भेज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी.
आरोपी की तलाश जारी
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि एक वृद्धा घर पर अकेली थी, तभी उसके गांव के एक युवक ने उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में सूचना मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वृद्धा को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया है. महिला के 161 के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. आरोपी युवक की तलाश जारी है.