हरदोई: कोतवाली कछौना इलाके में पुलिस की जीप अज्ञात वाहन से टकरा गई. हादसे में एक दारोगा और दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार सब इंस्पेक्टर को गंभीर चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है. पुलिस सड़क हादसे का मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है.
उधर घायल सब इंस्पेक्टर को थाने के दारोगा संजय और कमरुद्दीन प्राइवेट वाहन से लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया और वापस लौटने लगे. इसी दौरान कोतवाली संडीला पहुंचते ही दारोगा की कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में भी कार सवार दोनों दारोगा घायल हो गए. घायलों में दारोगा संजय को गंभीर चोट आई है. सभी को इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि कोतवाली कछौना इलाके में गश्त के दौरान अज्ञात वाहन की पुलिस वाहन से टक्कर हो गई. जिसमें एक दारोगा और सिपाही घायल हुए थे. सभी को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.