हरदोई: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर 45 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए केजीएमयू भेजे हैं. इनमें पुलिसकर्मी और होमगार्ड के भी सैंपल शामिल हैं.
वहीं कस्बा वावन और शाहाबाद में दूसरे राज्यों से कुछ युवक लौट कर आए हैं. ऐसे में इन युवकों के भी कोरोना जांच के लिए सैंपल जिला अस्पताल में लिए गए हैं. इन्हें जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है. सभी 45 लोगों को जिला अस्पताल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. इन सभी की जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल प्रशासन को इन सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है.