हरदोई: जिले में विगत 15 अप्रैल से शुरू की गई गेहूं की खरीद सुस्त गति से चल रही है. अभी तक 40 प्रतिशत गेहूं की खरीद हुई है, जबकि आगामी 15 जून तक शासन ने शत प्रतिशत गेहूं खरीद पूरा करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन की माने तो सभी किसानों का गेहूं सरकारी क्रय केंद्र पर खरीदा जाएगा.
98 क्रय केंद्रों में हो रही खरीद
शासन ने हरदोई जिले को 1 लाख 46 हजार 500 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य दिया था. 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हुई थी और इसके लिए प्रशासन ने जिले में विभिन्न एजेंसियों के 98 क्रय केंद्र बनाए थे, जो लगातार किसानों के गेहूं की खरीद कर रहे थे. लॉकडाउन के चलते किसानों की आमद कम हुई. वहीं बोरों की कमी के चलते भी खरीद में सुस्ती आई, लेकिन पूर्ति विभाग से बोरे लेकर गेहूं की खरीद की जा रही है.
40 फीसदी खरीद की जा सकी
22 मई तक 60 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा सकी है. जो शासन के दिए गए लक्ष्य का 40 फीसदी है. ऐसे में आगामी 15 जून तक जिला प्रशासन को गेहूं खरीद का लक्ष्य पूर्ण करना है. हालांकि प्रशासन का दावा है कि शेष समय में निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही सभी किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा.