ETV Bharat / state

25 लाख की अवैध शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार - hardoi police

यूपी एसटीएफ ने हरदोई में अंतरराज्यीय शराब तस्करों के एक समूह को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. 25 लाख रुपए से अधिक कीमत की 665 पेटी देशी और विदेशी अवैध शराब जो हरियाणा के रास्ते लखनऊ ले जाई जा रही थी बरामद कर ली गई है. जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चार शराब तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं.

पकड़े गये शराब तस्कर
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 10:17 AM IST

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने हरियाणा से हरदोई के रास्ते लखनऊ ले जाई जा रही 25 लाख रुपए से अधिक कीमत की देशी और विदेशी अवैध शराब बरामद की है. एक बड़े डीसीएम में 665 शराब की पेटियां लखनऊ के रहीमाबाद में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी. एसटीएफ की टीम ने इस मामले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के 3 व्यक्ति और मुजफ्फरनगर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. अवैध शराब राजधानी लखनऊ में सप्लाई करने के लिए शराब माफियाओं द्वारा मंगाई गई थी. पुलिस पकड़े गए सभी चारों शराब तस्करों से इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.

25 लाख की अवैध शराब के साथ चार चढ़ें पुलिस के हत्थे

undefined

हरदोई के संडीला कोतवाली पुलिस के बाड़े में खड़े हैं शामली जिले के मोहसिन, हासिम ,आस मोहम्मद और मुजफ्फरनगर की जिले के नवाब को यूपी एसटीएफ की टीम ने संडीला कोतवाली इलाके में कोतवाली पुलिस के साथ एक ढाबे से गिरफ्तार किया है, जबकि सोनू नाम का एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. पकड़े गए चारों आरोपी अवैध शराब के बड़े कारोबार में लिप्त हैं और हरियाणा की शराब को तस्करी के जरिए पूरे यूपी के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करते थे. पुलिस के मुताबिक यूपी एसटीएफ को हरियाणा से एक डीसीएम में भरकर लखनऊ अवैध शराब ले जाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने अपना जाल बिछाकर इन सभी शराब तस्करों को हरदोई के संडीला में गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए लोगों के पास से एसटीएफ ने डीसीएम में रखी 287 विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी और 378 पेटी देसी शराब के साथ एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है, जिसे यह लोग डीसीएम के साथ लेकर चल रहे थे एसटीएफ के मुताबिक सारी शराब लखनऊ के रहीमाबाद स्टोर करने के लिए ले जाई जा रही थी, जहां से इसे लखनऊ में सप्लाई किया जाना था.पुलिस फिलहाल पकड़े गए चारों आरोपियों से इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हैं.
undefined

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने हरियाणा से हरदोई के रास्ते लखनऊ ले जाई जा रही 25 लाख रुपए से अधिक कीमत की देशी और विदेशी अवैध शराब बरामद की है. एक बड़े डीसीएम में 665 शराब की पेटियां लखनऊ के रहीमाबाद में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी. एसटीएफ की टीम ने इस मामले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के 3 व्यक्ति और मुजफ्फरनगर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. अवैध शराब राजधानी लखनऊ में सप्लाई करने के लिए शराब माफियाओं द्वारा मंगाई गई थी. पुलिस पकड़े गए सभी चारों शराब तस्करों से इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.

25 लाख की अवैध शराब के साथ चार चढ़ें पुलिस के हत्थे

undefined

हरदोई के संडीला कोतवाली पुलिस के बाड़े में खड़े हैं शामली जिले के मोहसिन, हासिम ,आस मोहम्मद और मुजफ्फरनगर की जिले के नवाब को यूपी एसटीएफ की टीम ने संडीला कोतवाली इलाके में कोतवाली पुलिस के साथ एक ढाबे से गिरफ्तार किया है, जबकि सोनू नाम का एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. पकड़े गए चारों आरोपी अवैध शराब के बड़े कारोबार में लिप्त हैं और हरियाणा की शराब को तस्करी के जरिए पूरे यूपी के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करते थे. पुलिस के मुताबिक यूपी एसटीएफ को हरियाणा से एक डीसीएम में भरकर लखनऊ अवैध शराब ले जाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने अपना जाल बिछाकर इन सभी शराब तस्करों को हरदोई के संडीला में गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए लोगों के पास से एसटीएफ ने डीसीएम में रखी 287 विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी और 378 पेटी देसी शराब के साथ एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है, जिसे यह लोग डीसीएम के साथ लेकर चल रहे थे एसटीएफ के मुताबिक सारी शराब लखनऊ के रहीमाबाद स्टोर करने के लिए ले जाई जा रही थी, जहां से इसे लखनऊ में सप्लाई किया जाना था.पुलिस फिलहाल पकड़े गए चारों आरोपियों से इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हैं.
undefined
Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

feed uploaded on ftp
file name--
hdi 17 feb stf ne pakdi 25 lakh ki sharab-1
hdi 17 feb stf ne pakdi 25 lakh ki sharab bite asp-2
स्लग-- यूपी एसटीएफ ने हरदोई में 25 लाख रुपए से अधिक कीमत की 665 पेटी देसी और विदेशी अवैध शराब पकड़ी हरियाणा के रास्ते लखनऊ ले जाई जा रही थी शराब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चार शराब तस्कर गिरफ्तार

एंकर-- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने हरियाणा से हरदोई के रास्ते लखनऊ ले जाई जा रही 25 लाख रुपए से अधिक कीमत की देसी और विदेशी अवैध शराब बरामद की है एक बड़े डीसीएम में 665 शराब की पेटियां लखनऊ के रहीमाबाद में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी एसटीएफ की टीम ने इस मामले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के 3 लोगों और मुजफ्फरनगर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है अवैध शराब राजधानी लखनऊ में सप्लाई करने के लिए शराब माफियाओं द्वारा मंगाई गई थी पुलिस पकड़े गए सभी चारों शराब तस्करों से इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।


Body:vo- हरदोई के संडीला कोतवाली पुलिस के बारे में खड़े हैं शामली जिले के मोहसिन, हासिम ,आस मोहम्मद और मुजफ्फरनगर की जिले के नवाब को यूपी एसटीएफ की टीम ने संडीला कोतवाली इलाके में कोतवाली पुलिस के साथ एक ढाबे से गिरफ्तार किया है जबकि सोनू नाम का एक व्यक्ति भागने में सफल रहा पकड़े गए चारों आरोपी अवैध शराब के बड़े कारोबार में लिप्त हैं और हरियाणा की शराब को तस्करी के जरिए पूरे यूपी के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करते थे पुलिस के मुताबिक यूपी एसटीएफ को हरियाणा से एक डीसीएम में भरकर लखनऊ अवैध शराब ले जाए जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने अपना जाल बिछाकर इन सभी शराब तस्करों को हरदोई के संडीला में गिरफ्तार किया है।


Conclusion:voc- पकड़े गए लोगों के पास से एसटीएफ ने डीसीएम में रखी 287 विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी और 378 पेटी देसी शराब के साथ एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है जिसे यह लोग डीसीएम के साथ लेकर चल रहे थे एसटीएफ के मुताबिक सारी शराब लखनऊ के रहीमाबाद स्टोर करने के लिए ले जाई जा रही थी जहां से इसे लखनऊ में सप्लाई किया जाना था पुलिस फिलहाल पकड़े गए चारों आरोपियों से इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.