हरदोई: जिले के कटरा-बिल्हौर हाईवे पर ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 4 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
सड़क हादसे में 4 की मौत, 4 घायल
- मामला जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके के सदरपुर गांव के पास का है .
- कटरा-बिल्हौर हाईवे पर ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने हो गई.
- भिड़ंत में गदुआपुर निवासी सुनील और विश्वनाथ की मौके पर ही मौत हो गई.
- दो और लोग विमल कुमार और मुन्ना ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.
- विमल कुमार साथियों के साथ अपने गांव से कस्बा बिलग्राम ट्रैक्टर से जा रहे थे.
- इसी बीच सदरपुर गांव के पास ट्रैक्टर और ट्रक में टक्कर हो गई.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: 8 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या, 2 दिन बाद मिला शव
हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार चौधरी, नरेंद्र, सुशील और बीपी सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली बिलग्राम और थाना माधौगंज की पुलिस के साथ ही एसडीएम बिलग्राम मौके पर पहुंचे.
कोतवाली बिलग्राम इलाके में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हुई है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बिलग्राम और माधौगंज की पुलिस फोर्स व एसडीएम मौके पर हैं.
-के. जी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, हरदोई