हरदोईः जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पिहानी में रविवार रात करीब 38 छात्राओं की हालत बिगड़ गई. सभी छात्राएं सीएचसी पर लगे स्वास्थ्य मेला गई थीं. यहां पर उन्हें कैल्शियम और कीड़े की दवा खाने को दी गई थी. वहां से लौटकर रात का खाना खाने के बाद बालिकाओं को उल्टी और पेटदर्द की शिकायत हुई. इसके बाद करीब 38 बालिकाओं की तबीयत बिगड़ गई. इन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां 30 बच्चियों की हालत में सुधार के बाद उन्हें स्कूल वापस भेज दिया गया, जबकि आठ को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, प्रशासन बच्चियों की तबीयत बिगड़ने की वजह की जांच कराने की बात कह रहा है. आशंका जताई जा रही है कि फूड पॉइजनिंग या दवा लेने के चलते इनकी तबीयत बिगड़ी है. रविवार को हरदोई के पिहानी विकासखंड में रात का खाना खाने के बाद अचानक एक-एक करके 38 लड़कियों की तबीयत बिगड़ गई, जिससे विद्यालय में हड़कंप मच गया.
तत्काल स्कूल के वार्डन छात्राओं को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया. कस्तूरबा गांधी विद्यालय में खाना खाने के बाद बालिकाओं की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान 30 बालिकाओं की हालत में सुधार आने के बाद उन्हें वापस स्कूल भेज दिया गया, जबकि 8 बालिकाओं को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, एसडीएम और सीएमओ खुद पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं और मामले की जांच कराई जाने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ नगर निगम का तोहफा, पीपीपी मॉडल पर खुलेगा पहला महिला महाविद्यालय