हरदोईः एक किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. गांव के ही तीन लड़कों ने किशोरी के साछ छेड़खानी कर पहले उसका वीडियो बनाया. इसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है. उन्होंने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दो मनचलों को गिरफ्तार भी कर लिया है. जबकि एक की तलाश में जुट गयी है.
![छेड़खानी का वीडियो मनचलों ने किया था वायरल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-har-01-molestation-byte-vis-up10014_08122020114002_0812f_1607407802_103.jpg)
मनचलों ने छेड़खानी का वीडियो बना किया वायरल
एक किशोरी के साथ मनचलों ने पहले छेड़खानी की. इसके बाद उसका वीडियो बनाया. इससे भी मन नहीं भरा तो उसे वायरल कर दिया. मामला हरदोई के कोतवाली लोनार इलाके का है. जहां एक किशोरी घर से बाहर गयी हुई थी. इसी दौरान गांव के ही तीन युवक सोमेंद्र सिंह, नारद सिंह और सुनील ने उसे पकड़ लिया. तीनों ने उसके साथ अश्लील हरकत की और उसका वीडियो भी बनाया. इसके बाद उन्होंने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
![पुलिस ने दो मनचलों को किया गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-har-01-molestation-byte-vis-up10014_08122020114002_0812f_1607407802_780.jpg)
![पुलिस को एक मनचले की अभी भी है तलाश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-har-01-molestation-byte-vis-up10014_08122020114002_0812f_1607407802_427.jpg)
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 3 महीने पुराना बताया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है. तीनों के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन एक अभी भी लापता है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है.
![पुलिस को एक मनचले की अभी भी है तलाश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-har-01-molestation-byte-vis-up10014_08122020114002_0812f_1607407802_427.jpg)