हरदोई : यूपी के हरदोई में दो बच्चों की गंगा नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई. दरअसल दोनों बच्चे अपनी रिश्तेदारी में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शरीक होने आए थे और कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोनों गंगा नदी में नहाने गए थे. नहाते समय पैर फिसलने से एक बच्चा डूबने लगा, जिसे देखकर दूसरे बच्चे ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों गहरे पानी में चले गए. जब तक दोनों को निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं इस घटना से शादी का माहौल मातम में बदल गया है.
- हरदोई के बिलीग्राम इलाके के राजघाट पर हुआ हादसा.
- कन्नौैज के ठठरिया के रहने वाले थे दोनों बच्चे.
- पैर फिसलकर गहरे पानी में जाने से हुई दोनों की मौत.
- अस्पताल में परिक्षण के डॅाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
वहीं मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.