ETV Bharat / state

करोड़ों की ठगी करने वाला इनामी जालसाज गिरफ्तार - हरदोई ठगी का मामला

यूपी के हरदोई में करोड़ों की ठगी के मामले में 15 हजार के इनामी जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में जालसाज का एक साथी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

हरदोई में जालसाज गिरफ्तार.
हरदोई में जालसाज गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 12:13 AM IST

हरदोई: जिले में करोड़ों की जालसाजी के मामले में पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. जालसाज ने जिले में एक व्यक्ति की जमीन व्यवसायी को दिखाकर दूसरे व्यक्ति से फर्जी बैनामा करा दी थी. इसके बाद करोड़ों रुपये की धनराशि एकाउंट में जमा कराकर हड़प ली थी. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद जालसाज और उसका साथी फरार हो गए थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 15 हजार का इनाम भी रखा था. आईजी जोन सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच ने इनामी जालसाज की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. जालसाजी करने वाले इस शख्स का नाम अविनाश सिंह है. यह आजमगढ़ जिले के महेश नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने इसे करोड़ों की जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

जानें पूरा मामला
जिले के कोतवाली शहर इलाके के न्यू सिविल लाइन के रहने वाले नवीन जावरानी ने सन 2019 में पुलिस से शिकायत की थी. उसके दोस्त अवजीत सूर्यवंशी निवासी इंदिरा नगर लखनऊ और अविनाश सिंह ने बाराबंकी के शाहपुर में स्थित एक जमीन को अपने साथी की जमीन बताकर फर्जी तरीके से जमीन के मालिक के स्थान पर रामचरण नाम के एक व्यक्ति को रजिस्ट्रार ऑफिस में खड़ा करके जमीन बैनामा कर दी, जिसके एवज में रामचरण के अकाउंट में डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि जमा कराकर हड़प ली.

मामले की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इन पर 15-15 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. क्राइम ब्रांच की टीम ने मुख्य अभियुक्त अविनाश सिंह को आईजी जोन सर्विलांस टीम की मदद से हरदोई रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसका साथी अवजीत सूर्यवंशी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली शहर के नवीन जावरानी ने सूचना दी थी कि उनके दोस्त अवजीत सूर्यवंशी और अविनाश सिंह ने जनपद बाराबंकी में उन्हें एक जमीन दिखाई. दूसरे व्यक्ति को रजिस्ट्रार कार्यालय में खड़ा करके उनके नाम जमीन करवा दी. उसके एवज में करोड़ों रुपये अकाउंट में लेकर हड़प लिया. मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच की गई तो आरोप सत्य पाए गए. अनुराग सिंह की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम रखा गया था. मुखबिर की सूचना पर अनुराग सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके फरार साथी की तलाश जारी है.

पढ़ें- पीएम मोदी ने अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से फोन पर बात की

हरदोई: जिले में करोड़ों की जालसाजी के मामले में पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. जालसाज ने जिले में एक व्यक्ति की जमीन व्यवसायी को दिखाकर दूसरे व्यक्ति से फर्जी बैनामा करा दी थी. इसके बाद करोड़ों रुपये की धनराशि एकाउंट में जमा कराकर हड़प ली थी. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद जालसाज और उसका साथी फरार हो गए थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 15 हजार का इनाम भी रखा था. आईजी जोन सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच ने इनामी जालसाज की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. जालसाजी करने वाले इस शख्स का नाम अविनाश सिंह है. यह आजमगढ़ जिले के महेश नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने इसे करोड़ों की जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

जानें पूरा मामला
जिले के कोतवाली शहर इलाके के न्यू सिविल लाइन के रहने वाले नवीन जावरानी ने सन 2019 में पुलिस से शिकायत की थी. उसके दोस्त अवजीत सूर्यवंशी निवासी इंदिरा नगर लखनऊ और अविनाश सिंह ने बाराबंकी के शाहपुर में स्थित एक जमीन को अपने साथी की जमीन बताकर फर्जी तरीके से जमीन के मालिक के स्थान पर रामचरण नाम के एक व्यक्ति को रजिस्ट्रार ऑफिस में खड़ा करके जमीन बैनामा कर दी, जिसके एवज में रामचरण के अकाउंट में डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि जमा कराकर हड़प ली.

मामले की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इन पर 15-15 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. क्राइम ब्रांच की टीम ने मुख्य अभियुक्त अविनाश सिंह को आईजी जोन सर्विलांस टीम की मदद से हरदोई रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसका साथी अवजीत सूर्यवंशी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली शहर के नवीन जावरानी ने सूचना दी थी कि उनके दोस्त अवजीत सूर्यवंशी और अविनाश सिंह ने जनपद बाराबंकी में उन्हें एक जमीन दिखाई. दूसरे व्यक्ति को रजिस्ट्रार कार्यालय में खड़ा करके उनके नाम जमीन करवा दी. उसके एवज में करोड़ों रुपये अकाउंट में लेकर हड़प लिया. मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच की गई तो आरोप सत्य पाए गए. अनुराग सिंह की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम रखा गया था. मुखबिर की सूचना पर अनुराग सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके फरार साथी की तलाश जारी है.

पढ़ें- पीएम मोदी ने अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से फोन पर बात की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.