ETV Bharat / state

हरदोई में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, किशोर की मौत - हरदोई में बारिश में गिरे लोगों के कच्चे घर

उत्तर प्रदेश के हरदोई में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से एक 14 वर्षीय किशोर की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई, जबकि कई घरों की दीवारें गिर गईं.

दीवार गिरने से किशोर की मौत
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 8:20 AM IST

हरदोई: बघोली थाना क्षेत्र के अड़ंगापुर गांव में तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरपाया. बारिश के कारण गांव में कई कच्चे मकान गिर गए. इस दौरान दीवार के नीचे दबकर एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई.

जानकारी देते एसडीएम.

बारिश ने दी गर्मी से राहत, आकाशीय बिजली बनी आफत

  • हरदोई जिले में रविवार को हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी.
  • हालांकि ग्रामीण इलाकों में बारिश ने जमकर कहर बरपाया.
  • आकाशीय बिजली ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
  • अड़ंगापुर गांव में आकाशीय बिजली के कहर से कई कच्चे घरों की दीवारें गिर गईं.
  • दीवार गिरने से गांव निवासी गंगाराम के 14 वर्षीय पुत्र रामनिवास की मौत हो गई.
  • तेज बारिश के कारण आसपास के गांवों में बिजली गुल हो गई.
  • गांव के लोगों ने किसी तरह बांस-बल्ली लगाकर अपने घरों को गिरने से रोका.
  • प्रशासन ने मृत किशोर के परिवार को सहायता राशि प्रदान कराने की बात कही है.

हरदोई: बघोली थाना क्षेत्र के अड़ंगापुर गांव में तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरपाया. बारिश के कारण गांव में कई कच्चे मकान गिर गए. इस दौरान दीवार के नीचे दबकर एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई.

जानकारी देते एसडीएम.

बारिश ने दी गर्मी से राहत, आकाशीय बिजली बनी आफत

  • हरदोई जिले में रविवार को हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी.
  • हालांकि ग्रामीण इलाकों में बारिश ने जमकर कहर बरपाया.
  • आकाशीय बिजली ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
  • अड़ंगापुर गांव में आकाशीय बिजली के कहर से कई कच्चे घरों की दीवारें गिर गईं.
  • दीवार गिरने से गांव निवासी गंगाराम के 14 वर्षीय पुत्र रामनिवास की मौत हो गई.
  • तेज बारिश के कारण आसपास के गांवों में बिजली गुल हो गई.
  • गांव के लोगों ने किसी तरह बांस-बल्ली लगाकर अपने घरों को गिरने से रोका.
  • प्रशासन ने मृत किशोर के परिवार को सहायता राशि प्रदान कराने की बात कही है.
Intro:Anchor-- यूपी के हरदोई ज़िले में आज तड़के हुयी तेज़ बारिश और आकाशीय बिजली ने जमकर क़हर बरपाया। बारिश के कारण ग्रामीण इलाको में कई कच्चे घर और दीवारे गिरी है। जिनमे दबकर एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि कुछ इलाको में तेज़ आवाज़ के साथ गिरी आकाशीय बिजली से लोग दहल उठे। आकाशीय बिजली की चपेट में कई घर आ गए जो क्षतिग्रस्त हुए है।
Body:Vo- तड़केसुबह तेज़ गरज चमक के साथ शुरू हुई मूसलाधार बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं आसमान से आयी बारिश ने कहर भी बरपाया है। बघोली थाने के अड़ंगापुर में एक मकान की कच्ची दिवार गिरने से उसके नीचे दबकर गांव के गंगाराम के चौदह साल के पुत्र रामनिवास की मौत हो गयी। वही आकाशीय बिजली ने जमकर क़हर बरपाया। सण्डीला के मोहल्ला मंडई में तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने कई घर अपनी चपेट में ले लिया। ऊपरी मंडई में नाज़िम के घर के छज्जे पर बिजली गिरी। जिससे ईंट उछलकर दूर तक जा गिरी। मीटर उखड़ गए आसपास घरों की बिजली गुल हो गयी। मंडई छत्ता में परवेज़ के घर मे इंवर्टर का बैट्रा फट गया। घर मे बैठे लोग बाल बाल बच गए। मंडई में ही रोशन जहां के घर पर बिजली गिर गयी। जिससे मकान की छत गिर गयी। पूरा मकान क्षतिग्रत हो गया आसपास लोगों ने किसी तरह बांस बल्ली लगाकर बाकी मकान को रोका।
बाइट-- एसके गुप्ता एसडीएम सदर हरदोईConclusion:Voc--इस बारे में एसडीएम सदर एस के गुप्ता का कहना है कि बारिश के चलते हैं कच्ची दीवार गिरने से एक किशोर की मौत हुई है इस मामले में अनुमन्य सहायता राशि प्रदान कराई जाएगी।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.