हरदोई: अनलॉक-1 में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. सोमवार को जिले में एक महिला बैंककर्मी सहित 12 लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. एक दिन में 12 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. इस प्रकार जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 214 हो गई है. सभी संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है.
इन संक्रमित मरीजों में हरदोई शहर के ही एक महिला बैंककर्मी समेत सात लोग शामिल हैं. वहीं तहसील बिलग्राम में तीन और तहसील संडीला के दो मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन सभी लोगों की रेंडम सैंपलिंग कराई गई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है. सभी संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए मलिहामऊ स्थित एल-1 हॉस्पिटल भेजा गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
विजया बैंक की महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
सुरक्षा के लिहाज से संंक्रमित मरीजों के घरों और बैंक को सैनिटाइज कराया जा रहा है. विजया बैंक को बंद कर सभी बैंककर्मियों की सैंपलिंग कराई जा रही है. पॉजिटिव पाए गये सभी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर सैंपलिंग करने की स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है.
वर्तमान समय में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 214 हो गई है, जिनमें 42 मरीज सक्रिय हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है. वहीं 172 मरीज इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि चार मरीजों की मौत हो चुकी है. सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि वर्तमान समय में रेंडम सैंपलिंग कराई जा रही है. इस दौरान आज 12 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी को उपचार के लिए एल-1 हॉस्पिटल भेजा गया है.