ETV Bharat / state

हापुड़: बिना मास्क के युवाओं ने निकाला विजय जुलूस, वीडियो वायरल - हापुड़ में युवाओं के विजय जूलुस का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में क्रिकेट मैच जीतने पर बिना मास्क के जुलूस निकाले का वीडियो वायरल हो रहा है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बिना मास्क के विजय जूलुस निकालने का वीडियो वायरल.
बिना मास्क के विजय जूलुस निकालने का वीडियो वायरल.
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 2:24 AM IST

हापुड़: जिले में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन कर युवाओं ने क्रिकेट मैच जीतने पर विजय जुलूस निकाला. इस दौरान 50 से अधिक बाइक पर सवार युवकों ने बिना मास्क लगाए जुलूस निकाला. अब इस जुलूस का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.


जिले के गांव असौड़ा में कुछ दिनों से किक्रेट मैच चल रहा है. रविवार को खेले गए फाइनल मैच में असौड़ा की टीम विजेता रही. जीत की खुशी में गांव के युवकों ने बाइक और स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ विजय जुलूस निकाला. गांव सरावा से लेकर असौड़ा तक 50 से अधिक युवकों ने बाइक जुलूस निकाल. वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि बाइक सवार युवकों ने मास्क नहीं लगा रखा है. वहीं जुलूस के दौरान कुछ युवक स्कॉर्पियो गाड़ी की छत पर भी बिना मास्क के बैठे नजर आ रहे हैं.

वहीं सीओ सिटी वैभव पांडेय ने बताया कि क्रिकेट मैच जीतने के बाद कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करते हुए विजय जुलूस निकालने का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले में महामारी एक्ट के तहत पांच नामजद सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ मामाल दर्ज किया गया है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हापुड़: जिले में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन कर युवाओं ने क्रिकेट मैच जीतने पर विजय जुलूस निकाला. इस दौरान 50 से अधिक बाइक पर सवार युवकों ने बिना मास्क लगाए जुलूस निकाला. अब इस जुलूस का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.


जिले के गांव असौड़ा में कुछ दिनों से किक्रेट मैच चल रहा है. रविवार को खेले गए फाइनल मैच में असौड़ा की टीम विजेता रही. जीत की खुशी में गांव के युवकों ने बाइक और स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ विजय जुलूस निकाला. गांव सरावा से लेकर असौड़ा तक 50 से अधिक युवकों ने बाइक जुलूस निकाल. वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि बाइक सवार युवकों ने मास्क नहीं लगा रखा है. वहीं जुलूस के दौरान कुछ युवक स्कॉर्पियो गाड़ी की छत पर भी बिना मास्क के बैठे नजर आ रहे हैं.

वहीं सीओ सिटी वैभव पांडेय ने बताया कि क्रिकेट मैच जीतने के बाद कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करते हुए विजय जुलूस निकालने का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले में महामारी एक्ट के तहत पांच नामजद सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ मामाल दर्ज किया गया है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.