हापुड़: तीन युवकों ने 7 लाख के लालच में आकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव कुराना में आरोपियों ने हत्या के बाद शव के कई टुकड़े कर गड्ढे में दफना दिया. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को गड्ढे से बरामद कर लिया है. मृतक तीन दिन पहले अपने घर से लापता हुआ था. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
तीन दोस्तों द्वारा अपने ही साथी की बेहरहमी से हत्या कर शव के कई टुकड़े कर दिये गए. उसके बाद हत्यारों ने जेसीबी से गड्ढा खोदकर शव को उसमें दफना दिया. थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव कुराना निवासी मृतक इरफान 3 दिन पहले घर से लापता हो गया था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज इरफान की तलाश कर रही थी. पुलिस को इरफान के दोस्तों पर शक होने पर उनसे सख्ती से पूछताछ की.
सरेराह भाजपा नेता के रिश्तेदार की गोली मार कर हत्या
मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि होली के दिन 18 मार्च को चारों दोस्त साथ में थे. सभी ने पहले तो शराब पार्टी की थी. तभी इरफान ने दोस्तों को अपने पास रखे 7 लाख रूपयों के बारे में बताया. इससे तीनों दोस्तों के मन में रूपयों का लालच आ गया. तीनों ने बिना सोचे-समझे इरफान की बेहरहमी से हत्या कर दी. उसके बाद तीनों आरोपी पैसे लेकर मौके से फरार हो गए.
एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक इरफान की हत्या की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. आरोपी दोस्तों की निशानदेही पर शव के टुकड़े बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप