हापुड़ः एसपी दीपक भूकर का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है. देर रात पुलिस की पशु चोरों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया. एक बदमाश के पैर में गोली लग गई है.
बता दें कि हापुड़ में बीते कई दिनों से पशु चोरी की घटनाएं होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं. इस संबंध में पुलिस से कई बार ग्रामीण गुहार लगा चुके हैं. पुलिस काफी दिनों से पशु चोरों की तलाश में जुटी हुई है. हापुड़ एसपी दीपक भूकर ने थाना इंचार्जों को पशु चोरी की घटनाओं को रोकने के निर्देश दे रखे हैं.
देर रात बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में कुचेसर चौपले के पास किठौर रोड पर बाबूगढ़ पुलिस और एसओजी टीम की चार पशु चोरों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गोली चलाई. टांग में गोली लगने से एक पशु चोर घायल हो गया. घायल समेत चार पशु चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः 'मन की बात' में बोले पीएम, 100 करोड़ टीकाकरण के बाद देश में नई ऊर्जा
इस बारे में एएसपी सर्वेश मिश्र का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान एक पशु चोर घायल हुआ है. उसके पैर में गोली लगी है. घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गए पशु चोरों के पास से पुलिस ने तीन तमंचे, कारतूस, टाटा मैजिक गाड़ी व पशु बरामद किए हैं.
चारों बदमाशों पर हापुड़, मेरठ और बुलंदशहर के थानों में 31 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस चारों शातिर पशु चोरों के गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि इस गैंग में कितने सदस्य हैं.
इस गैंग ने अभी तक हापुड़ और आसपास के किन इलाकों से कितने पशु चुराए हैं. साथ ही पुलिस यह भी पूछताछ कर रही है कि आखिर पशुओं को चुराने के बाद यह गैंग किन्हें बेचता था. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में कई अहम सुराग मालूम पड़े हैं.