हापुड़: जनपद की थाना देहात पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फर्जी टी-20 लीग की टीम बनाकर लोकल ग्राउंड पर मैच खिलाता था. इमसे सभी खिलाड़ी लोकल होते थे. यह गिरोह इन मैचों को ऐप के माध्यम से यूट्यूब और कुछ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया करते थे. फिर एप के ही माध्यम से इन मैचों पर सट्टा लगाया जाता था. पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकि उनके पासे से 15150 रुपये की नकदी, श्रीलंकाई करेंसी के 7800 रुपये, 2 एटीएम कार्ड, 6 मोबाइल फोन, एक कसीनो सिल्वर कार्ड के साथ ही भारी मात्रा में सट्टा लगाने से संबंधित उपकरण बरामद किये हैं.
एसपी दीपक भूकर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थाना देहात पुलिस और सर्विस लांस टीम द्वारा दो आरोपी ऋषभ और शब्बू को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के द्वारा टी- 20 फर्जी लीग चलवाई जा रही थी, जिसमें पहले तो फर्जी मैच खिलाते है और उसका ऐप के माध्यम से यूट्यूब पर लाइव प्रसारण करते थे. फिर ऐप के माध्यम से ही ऑनलाइन सट्टा खिलाया जाता था. साथ ही इस मैच में यह ग्रुप लोकल खिलाड़ियों को लेते थे, जिनका नाम नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों के नाम पर रखते थे. मैच खेलने वाली टीमों को अलग-अलग स्टेट की टीम दिखाते थे. जबकि इस बार फर्जी मैच का संचालन हापुड़ में करने की योजना थी.
यह भी पढ़ें- जल विभाग के कर्मचारी ने ट्यूबवेल में लगाया ताला, दो दिन से पानी न आने से जनता परेशान
एसपी ने बताया कि पूछताछ में अशोक चौधरी और आसिफ मोहम्मद रशिया का नाम सामने आया है, जो मोक्सो में रह रहे हैं. यह दोनों ही इस पूरे गिरोह के मास्टरमाइंड हैं. जबकि उनकी व्हाट्सएप कॉल और व्हाट्सएप चैट देखने पर पता चला है कि दोनों आरोपी पाकिस्तान और रशिया के नंबर चालते थे, जिसकी जानकारी की जा रही है. उन्हीं के कहने पर यह गिरोह संचालित होता है. एसपी ने बताया कि गुजरात में भी इस तरह का एक रैकेट पकड़ा गया है. उस रैकेट में भी आसिफ नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है. जबकि पकड़ गया आरोपी ऋषभ श्रीलंका के कुछ क्रिकेटरों के भी कांटेक्ट में था. बता दें कि एसपी का दावा है कि जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप