ETV Bharat / state

हापुड़: पुलिस मुठभेड़ में 12 हजार का इनामी गो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 3:04 PM IST

हापुड़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक इनामी गो तस्कर को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी. वहीं पुलिस की गोली से एक गो तस्कर घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Hapur news
Hapur news

हापुड़: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक इनामी गो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गो तस्कर पर 12 हजार का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है कि, जिला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गो तस्करों की घेराबंदी की थी. इस दौरान तस्करों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ के दौरान 12,000 का इनामी गो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है.

इंस्पेक्टर के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली

हाफिजपुर थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, ब्रजनाथपुर नहर के पास कुछ गो तस्कर मौजूद हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गो तस्करों को ललकारा, तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह बाल-बाल बच गए. बदमाशों की गोली इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. वहीं इस एनकाउंटर में 12,000 का इनामी गो तस्कर घायल हो गया. जबकि, उसके कुछ साथी जंगल में फरार हो गए.

आलाधिकारियों ने किया मौका मुआयना

पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए पुलिस कस्टडी में निकट के सरकारी अस्पताल में भेज दिया. साथ ही गिरफ्तार गो तस्कर के साथियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जंगल में कॉम्बिंग कर रही है. मुठभेड़ की सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया.

हापुड़: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक इनामी गो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गो तस्कर पर 12 हजार का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है कि, जिला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गो तस्करों की घेराबंदी की थी. इस दौरान तस्करों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ के दौरान 12,000 का इनामी गो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है.

इंस्पेक्टर के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली

हाफिजपुर थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, ब्रजनाथपुर नहर के पास कुछ गो तस्कर मौजूद हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गो तस्करों को ललकारा, तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह बाल-बाल बच गए. बदमाशों की गोली इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. वहीं इस एनकाउंटर में 12,000 का इनामी गो तस्कर घायल हो गया. जबकि, उसके कुछ साथी जंगल में फरार हो गए.

आलाधिकारियों ने किया मौका मुआयना

पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए पुलिस कस्टडी में निकट के सरकारी अस्पताल में भेज दिया. साथ ही गिरफ्तार गो तस्कर के साथियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जंगल में कॉम्बिंग कर रही है. मुठभेड़ की सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.