हापुड़: जनपद में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कम्पनी के टैंक की सफाई करने उतरे पांच कर्मचारियों में से तीन की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो की हालत गम्भीर है. पुलिस ने गम्भीर हालत में बेहोश दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं. वहीं इस हादसे की पुलिस गहनता से जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला-
- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का है मामला.
- यहां टेक्सटाइल सेंटर स्थित जींस बनने की जीएस दास फैक्ट्री में बने दम घुटने से रवि कुमार, शंकर, जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
- टैंक में गैस बनना बताया जा रहा है मौत का कारण.
- दो कर्मचारी रवि दुबे और यूसुफ बेहोश हो गए.
- गम्भीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- फायर विभाग ने रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव को बाहर निकाला.
- घटना के बाद से फैक्ट्री मालिक फरार बताया जा रहा है.
- पुलिस प्रशासन कम्पनी में सुरक्षा मानकों सहित अन्य पहलुओं पर गहनता से जांच कर रहा है.
पहले भी हो चुके हैं इस तरह के हादसे-
- पिलखुवा टेक्सटाइल उद्योग के नाम से जाना जाता है.
- यहां कपड़े बनाने से लेकर रंगाई-छपाई का काम बड़े पैमाने पर होता है.
- रंगाई-छपाई के दौरान कम्पनी घातक केमिकल का प्रयोग करती है.
- केमिकल का स्टॉक टैंक बना कर किया जाता है.
इस केमिकल का उपयोग कई बार किया जाता है और उसकी समय-समय पर सफाई भी की जाती है. सफाई में लापरवाही बरतने पर इस प्रकार के हादसे होते हैं. एक वर्ष पूर्व भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है.