हापुड़: सीएए के बाद से उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में जनता में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. इसको लेकर नगर पालिका में अपने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है.
हापुड़ में नगर पालिका परिसर में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. पिछले एक सप्ताह के दौरान करीब 360 लोगों ने 30 साल से अधिक उम्र के लोगों ने अपने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन जमा करने शुरू कर दिए हैं.
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों की लगी भीड़
- 1947 से लेकर अब तक के लोग भी अपने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर पालिका परिसर के ऑफिस पहुंच रहे हैं.
- कागजों का मिलान न होने के कारण नगर पालिका कर्मचारी को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
- आजादी के बाद के लोग भी जो आज जीवित हैं, वह भी अपना प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अप्लाई कर रहे हैं.
- सीएए के बाद 10 दिसंबर के बाद हुए उपद्रव को लेकर लोग भयभीत हैं.
- लोगों को लग रहा है कि हम एनआरसी में न जाएं इसलिए वह अपने परिवार के लोगों का नाम दर्ज कराना चाह रहे हैं.