हापुड़: जनपद के धौलाना तहसील के एक गांव में कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में एक शर्मनाक मामला सामने आया था. जहां प्राथमिक विद्यालय की दो शिक्षिकाओं पर छात्राओं ने जबरदस्ती यूनिफॉर्म उतरवाने का आरोप लगाया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपी शिक्षिकाओं पर मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी टीचर वंदना-सुनीता पर SC/ST एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि दोनों शिक्षिकाएं पहले भी सस्पेंड हो चुकी है.
पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि 9 वर्षीय पुत्री व उसके भाई की 8 वर्षीय पुत्री कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती हैं. स्कूल में दो शिक्षिकाओं ने दोनों छात्राओं से ड्रेस उतारकर अन्य छात्राओं को देने को कहा, जिससे अन्य छात्राएं ड्रेस में फोटो खिंचवा सकें. जब दोनों बच्चियों ने ड्रेस उतारने से मना किया तो शिक्षिकाओं ने मारपीट की. यहां तक दोनों को स्कूल से निकालने की धमकी भी दी गई. इसके बाद जबरदस्ती दोनों बच्चियों की ड्रेस उतारकर अन्य छात्राओं को दे दी गई.
पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बच्चियों की ड्रेस अन्य बच्चियों ने पहन कर फोटो खिंचवाई. दोनों शिक्षिकाओं ने छात्राओं को घर पर यह बात बताने के लिए मना किया और उन्हें डराया धमकाया. घटना के बाद पीड़ित छात्राओं के पिता ने दोनों शिक्षिकाओं पर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है.
इसे भी पढे़ं- यूपी: हापुड़ में टीचर ने उतरवाए छात्राओं के कपड़े, जानिए क्यों किया ऐसा?